खैरनगर में मेडिकल स्टोर पर छापा, 15 लाख की दवा सीज
Meerut News - मेरठ के खैरनगर दवा बाजार में अवैध मेडिकल स्टोर पर ड्रग्स विभाग ने छापेमारी की। संचालक इरफान के पास लाइसेंस नहीं था, और 15 लाख की दवा सीज की गई। औषधि विभाग ने थाने में मुकदमा दर्ज करने की योजना बनाई...

मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। खैरनगर दवा बाजार में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर के खिलाफ ड्रग्स विभाग ने अभियान चलाया। टीम ने नोवा हेल्थ केयर थोक विक्रेता के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। दुकान का लाइसेंस संचालक इरफान के पास नहीं था। जो लाइसेंस दिखाया वह किसी दूसरे पते पर बना था। अवैध रूप से स्टोर में रखी 15 लाख की दवा सीज की गई। दवाओं के नमूने सुरक्षित किए गए हैं। औषधि विभाग ने जांच रिपोर्ट के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में वाद दाखिल किया जाएगा। छापेमारी की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। सहायक आयुक्त औषधि अरविंद्र कुमार ने बताया कार्रवाई जारी रहेंगी।
होलसेलर, रिटेलर केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष इंद्रपाल, महामंत्री रजनीश कौशल का कहना है जो दवा का अवैध कारोबार कर रहा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। एसोसिएशन विभाग के साथ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।