Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठDrone Show Breaks Records Indian Company Sets World Record with 600 Drones

मेरठ के पुष्पक ने ड्रोन शो से तमिलनाडु में बनाया रिकॉर्ड

आंध्र प्रदेश की बॉटलैब डायनामिस्क कंपनी ने 5500 ड्रोन उड़ाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। हाल ही में, कार्तिक पूर्णिमा मेले में 600 ड्रोन के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया। कंपनी ने तमिलनाडु में भी वर्चु...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 25 Nov 2024 01:52 AM
share Share

आंध्र प्रदेश में 5500 ड्रोन उड़ाकर पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली बॉटलैब डायनामिस्क कंपनी के पुष्पक गुप्ता और रोहन सिंह ने अयोध्या, हरिद्वार के बाद गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में 600 ड्रोन से एक और रिकॉर्ड बनाया था। अब पुष्पक ने तमिलनाडु में ड्रोन शो के जरिए वर्चु बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है। अनंत अंबानी की प्री वेडिंग इवेंट को ड्रोन से कवर करने के बाद मेरठ के युवाओं की कंपनी चर्चा में आई। कंपनी का ऑफिस नोएडा में है। विदेशों में भी यह कंपनी ड्रोन शो कर चुकी है। राष्ट्रीय काजू दिवस पर सबसे बड़ा ड्रोन शो पनरुट्टी तमिलनाडु में हुआ। इसमें कंपनी ने ड्रोन शो के जरिये रिकार्ड बनाया। गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में ड्रोन शो के जरिए लाखों श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया था। इससे पहले आंध्र प्रदेश में 5500 ड्रोन उड़ाकर पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए। अयोध्या में दीवाली पर और पिछले दिनों हरिद्वार में ड्रोन शो किया था। दशहरा पर मेरठ में कैंट रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में इस कंपनी ने ड्रोन के जरिए आसमान पर राम-रावण का युद्ध प्रदर्शित किया था। अब तमिलनाडु में आयोजित ड्रोन शो के जरिए वर्चु बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें