अब डॉ.मनोज रावत होंगे मेरठ कॉलेज के प्राचार्य
Meerut News - मेरठ कॉलेज में डॉ. मनोज रावत की प्राचार्य के रूप में नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। प्रबंध समिति की बैठक में उनकी नियुक्ति पर मुहर लगी। नौ महीने के संघर्ष के बाद उन्हें कार्यभार ग्रहण करने का आदेश...
मेरठ। आगरा कॉलेज आगरा के पूर्व प्राचार्य डॉ.मनोज रावत की नौ महीने के इंतजार के बाद मेरठ कॉलेज में बतौर प्राचार्य नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को हुई प्रबंध समिति की बैठक में उन्हें बतौर प्राचार्य कार्यभार ग्रहण कराने पर मुहर लग गई। प्रो.रावत को कॉलेज में प्राचार्य पद पर कार्यभार लेने के लिए नौ महीने तक प्रबंध समिति से लेकर हाईकोर्ट एवं सरकार के प्रमुख अधिकारियों तक पहुंचना पड़ा। हाईकोर्ट से भी उन्हें ज्वाइन कराने के आदेश हो चुके हैं लेकिन फैसला लागू नहीं हो सका था। हाल में वर्तमान प्राचार्य डॉ.युद्धवीर ने डॉ.मनोज रावत को प्राचार्य नियुक्त करने के आयोग के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दायर की थी, लेकिन इसमें अभी कोई निर्णय नहीं हुआ।
प्रबंध समिति के सचिव विवेक गर्ग के अनुसार उच्च शिक्षा निदेशक के पत्र के क्रम में डॉ.मनोज कुमार रावत को कॉलेज प्राचार्य पद पर नियुक्ति की संस्तुति की गई है। वहीं वर्तमान में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.युद्धवीर इस पद पर करीब तीन महीना रहे। प्रो.अंजलि मित्तल की सेवानिवृत्ति के बाद डॉ.युद्धवीर को प्राचार्य पद की जिम्मेदारी दी गई थी। इससे पहले वे फरवरी 2020 से अक्तूबर 2021 तक भी कार्यवाहक प्राचार्य रह चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।