Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDr Lakshmikant Vajpayee Inspects Closed Post Office in Meerut Amid Concerns

लक्ष्मीकांत वाजपयी पहुंचे सिटी डाकघर, निरीक्षण किया

Meerut News - मेरठ में राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने घंटाघर स्थित बंद पड़े डाकघर का निरीक्षण किया। डाकघर दो साल से जर्जर भवन के कारण बंद है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। पार्षद संदीप गोयल ने अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 Feb 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
लक्ष्मीकांत वाजपयी पहुंचे सिटी डाकघर, निरीक्षण किया

मेरठ। शुक्रवार को राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी घंटाघर स्थित डाकघर पहुंचे। करीब दो साल से बंद पड़े डाकघर का उन्होंने भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारी के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने डाक विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और जरूरी निर्देश भी दिए।. राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी दोपहर में घंटाघर पहुंचे। इस दौरान डाक विभाग के अधिकारी भी यहां पहुंच गए थे। डाकघर के जर्जर भवन होने के चलते करीब दो साल से बंद डाकघर को लेकर उन्होंने जानकारी की। साथ ही निर्माण कार्य संबंधी प्रस्ताव एवं कार्य योजना की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्हें बताया गया कि दो साल से डाकघर के भवन के जर्जर होने की बात कहकर इसे बंद किया हुआ है। शहर क्षेत्र के लोग परेशान है और उन्हें डाक संबंधी कार्यों के लिए कैंट स्थित डाकघर में जाना पड़ता है। डाक घर के भवन का निरीक्षण करने के बाद राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी कैंट स्थित प्रधान डाकघर के लिए रवाना हो गए और वहां डाक विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता की।

दूसरी ओर, इस दौरान पार्षद संदीप गोयल रेवाड़ी ने कहा कि जिस तरह से डाकघर के पिछले हिस्से को हथौड़े से तोड़ा गया है। उसमें अधिकारियों की मिलीभगत नजर आ रही है, क्योंकि डाकघर के आगे का हिस्से वाली बिल्डिंग ठीक है और पीछे की बिल्डिंग को तोड़ा गया है। भवन निर्माण के लिए आठ करोड़ की कार्य योजना को लेकर भी सवाल खड़े किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें