डॉ.अतुल कृष्ण बौद्ध ने मुस्लिम बहन को दिया भात
Meerut News - मेरठ। सुभारती विवि के संस्थापक एवं उन्मुक्त भारत के राष्ट्रीय संयोजक डॉ.अतुल कृष्ण बौद्ध...
मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता
सुभारती विवि के संस्थापक एवं उन्मुक्त भारत के राष्ट्रीय संयोजक डॉ.अतुल कृष्ण बौद्ध ने पूर्वा अहमद नगर निवासी अपनी मुंहबोली मुस्लिम बहन शाहीन परवीन की बेटी गजल की शादी में भात देकर सांप्रदायिक सौहाद की मिसाल पेश की है।
विवि में एसोसिएट प्रोफेसर एवं शोध परियोजनाओं से जुड़े डॉ.सरताज अहमद की बहन शाहीन परवीन वर्षों से रक्षा बंधन पर डॉ.अतुल कृष्ण बौद्ध को राखी भेजती हैं। डॉ.अतुल कृष्ण शाहीन परवीन की बेटी गजल की शादी पर मेरठ में उपस्थित नहीं होने के कारण शामिल नहीं हो पाए, लेकिन उन्होंने भात देने का कर्त्तव्य निभाया। मीडिया मैनेजर अनम शेरवानी के द्वारा उन्होंने भात भिजवाया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि सुभारती विवि और उन्मुक्त भारत की विचारधारा यही है कि देश के सभी लोग जाति-धर्म का भेदभाव खत्म करके एक-दूसरे के विवाह समारोह, त्योहार एवं सुख-दुख में शामिल हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।