गोली मार दे, नहीं तो पहलवान मार देगा

वीरसिंह और उनकी पत्नी को घेरने के दौरान बदमाशों ने खींचतान की। वीरसिंह ने विरोध किया और हड़काते हुए बदमाशों से भिड़ गए। चूंकि वीरसिंह पहलवान थे और काफी मजबूत शरीर के थे, इसलिए उन्होंने बदमाशों के होश...

हिन्दुस्तान टीम मेरठWed, 8 Aug 2018 01:48 AM
share Share

वीरसिंह और उनकी पत्नी को घेरने के दौरान बदमाशों ने खींचतान की। वीरसिंह ने विरोध किया और हड़काते हुए बदमाशों से भिड़ गए। चूंकि वीरसिंह पहलवान थे और काफी मजबूत शरीर के थे, इसलिए उन्होंने बदमाशों के होश उड़ा दिए। एक बदमाश को दूर फेंक दिया और दूसरे को कब्जा लिया। खुद को पस्त होता देख एक बदमाश ने दूसरे से कहा कि गोली मार दे, वरना पहलवान मार देगा।

यह सुनते ही बदमाश ने तमंचा वीरसिंह पर तान दिया। छीनाझपटी में गोली लगी और वीरसिंह लहूलुहान होकर वहीं सड़क पर गिर गए। दूसरे बदमाश ने तमंचा लोड किया और कैलाशी को निशाना बनाया। दंपति की हत्या करने के बाद वीरसिंह को टटोल कर आरोपी फरार हो गए। कुछ लोगों ने बदमाशों को भागते हुए देखा भी, हालांकि बाइक पर नंबर नहीं होने के कारण पुलिस ज्यादा सबूत नहीं जुटा सकी। ग्रामीणों ने बताया कि वीरसिंह पहलवानी करते थे। यही कारण है कि वीरसिंह, बदमाशों पर भारी पड़ गए। गोली नहीं लगती या फिर कोई राहगीर पहुंच जाता तो बदमाशों की धरपकड़ हो जाती। माना जा रहा है कि खुद को घिरता देखकर ही बदमाशों ने गोली मारी और फरार हुए। जाते हुए कुछ लूटकर भी नहीं गए।

नहीं मिला 100 नंबर

कुछ चश्मदीद ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल से करीब 15 मिनट तक यूपी 100 का नंबर मिलाया। अलग अलग फोन से कॉल की गई, लेकिन नंबर नहीं उठ सका। कई बार तो कॉल जाने के बाद बीच में ही कॉल कट गई। ऐसे में पुलिस मौके तक नहीं आई।

पुलिस के खिलाफ गुस्सा भड़का

डबल मर्डर और इसके बाद पुलिस का धीमा रिस्पांस पब्लिक के गुस्से की वजह बना। दिनदहाड़े डबल मर्डर को लेकर लोग उबल पड़े। सड़क पर जाम लगाकर पुलिस पर हमला किया। पुलिस ने दौड़कर जान बचाई। इसके बाद अतिरिक्त फोर्स आई तो स्थित को काबू में किया गया।

सुनसान रास्ता देख घेर लिया

बदमाशों ने जिस जगह पर वीरसिंह को घेरा, वो सुनसान रास्ता है। दोनों गांव के बिल्कुल बीचोंबीच का इलाका है। यहां आवाजाही दोपहर के समय कम रहती है। इसी जगह को वारदात के लिए चुना गया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर घटनास्थल से सबूत जुटाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें