Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDN College Alumni Meet Celebrates Memories and Scholarships

डीएन कॉलेज में यादों का मेला, गुजरे दिनों की याद आई

Meerut News - मेरठ में डीएन कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों ने अपने कॉलेज जीवन की यादें साझा कीं। प्राचार्य प्रो. बीएस यादव ने स्वागत किया, और कई प्रमुख लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 9 Feb 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
डीएन कॉलेज में यादों का मेला, गुजरे दिनों की याद आई

मेरठ। याद ना जाए बीते दिनों की, जा के न आए जो दिन, दिल क्यूं बुलाए उन्हें...दिल क्यूं बुलाए। चर्चित फिल्म दिल एक मंदिर में शैलेंद्र के इस गीत के बोल डीएन कॉलेज के मंच से जीवंत हो उठे। कॉलेज में दशकों पुराने कालखंड से यादों को समेटे पुरातन छात्र जब अपने जवानी के दिनों की यादें लिए कैंपस पहुंचे तो समय ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म की तरह पुतलियों पर फिसलने लगा। उम्र के ढलान पर खड़े पुरातन छात्रों ने अपने कॉलेज को शिखर पर चढ़ते हुए पाया। स्वप्न एवं उम्मीद समटे नव पीढ़ी को पुरातन छात्रों ने शिखर के सर्वोच्च बिंदु की यात्रा में सहयात्री बनकर साथ निभाने का भरोसा दिया। यादों को साझा किया...

शनिवार को डीएन कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन में कुछ ऐसा ही नजारा था। मंच पर पहुंचे पुरातन विद्यार्थियों ने कॉलेज का जीवन में योगदान को साझा किया। प्राचार्य प्रो.बीएस यादव ने स्वागत किया। सीसीएसयू के पूर्व कुलपति प्रो.एनके तनेजा, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.सुरेश भार्गव, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव केसी कौशिक, अतिरिक्त मंत्री संजीवेश्वर त्यागी, डॉ.एके सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। समारोह में 25 एवं 50 वर्ष पूरे कर चुके छात्रों की सिल्वर जुबली एवं गोल्डन जुबली मनाते हुए सम्मानित किया। केसी कौशिक एवं डॉ.वाईके सक्सेना ने आगामी पुरातन छात्र समागम से प्रतिवर्ष मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की।

इन्हें मिली छात्रवृत्ति

समारोह में आकांक्षा प्रजापति, मदीहा खान को धर्मचंद वाधवा छात्रवृत्ति, शिवानी तोमर, हर्ष रावत को रूप-सारंग मेमोरियल छात्रवृत्ति, दीक्षा गोयल एवं प्रणाम सिंह को पीएन चटर्जी मैमोरियल छात्रवृत्ति, दिव्या गुप्ता, शहजिन चौहान, श्रुति जैन, पंकज कुमार, मनोज कुमार एल्युमिनाई संगठन छात्रवृत्ति दी गई।

यह रहे मौजूद

संचालन डॉ.यशपाल एवं डॉ.प्रियंका ने किया। डॉ.अशोक राठी, भूपेंद्र चौधरी, अनुज चौधरी, अंकित चौधरी, अभय तालियान, भानु प्रताप, डॉ.प्रवीण, डॉ.हेमा, धीरज त्यागी, श्रीधर सहाय, कपिल शर्मा, एल्युमिनी संगठन अध्यक्ष वीएम नौटियाल, सचिव आभा अवस्थी, डीएसडब्ल्यू प्रो.एमके यादव, प्रो.दीपक कुमार, प्रो.एसके शर्मा, प्रो.रुचि गोयल, प्रो.सविता, डॉ.पृथ्वीराज सिंह चौहान, डॉ.अनीता पुंडीर, डॉ.तनुज कुमार, डॉ.एसके अग्रवाल, डॉ.यशवंत सिंह, शशिकांत, निधि सिंह सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें