Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDM seeks answers regarding Falavada CHC

फलावदा सीएचसी को लेकर डीएम ने मांगा जवाब

Meerut News - डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से मांगा जवाब डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से मांगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 May 2021 03:43 AM
share Share
Follow Us on

मवाना। संवाददाता

फलावदा कस्बे में काफी दिनों से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में अभी तक मरीजों का इलाज क्यों नहीं शुरू किया गया। इसके शुरू करने की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग के किन अफसरों को पत्र लिखा गया। डीएम के बाला जी ने शनिवार दोपहर में यहां निरीक्षण के दौरान एक साथ कई सवालों के जवाब मवाना सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश भास्कर से मांग लिए। सीएचसी प्रभारी ने डॉक्टर और स्टाफ नहीं होने का मामला उनके सामने रखा। डीएम ने कहा कि इस बारे में उनको पहले क्यों नहीं बताया गया। उन्होंने नए भवन में इलाज की व्यवस्था शुरू कराने के लिए किस सामान और कितने स्टाफ की जरूरत है उसकी रिपोर्ट तत्काल मांगी।

नगर पंचायत के चेयरमैन अब्दुल समद ने सांसद डॉ.संजीव बालियान को 17 मई और विधायक संगीत सोम को 19 मई को पत्र लिखकर कोरोना के मद्देनजर मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने के लिए जल्द फलावदा सीएचसी को शुरू कराने की मांग की थी। सांसद और विधायक ने इस मामले की बाबत डीएम से बात की। डीएम को बताया कि जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसका असर अब देहात में दिखाई देने लगा है। फलावदा में काफी समय से सीएचसी भवन बनकर तैयार है लेकिन उसे शुरू नहीं कराया जा सका। इसको लेकर डीएम के बाला जी ने शनिवार को फलावदा स्थित सीएचसी केंद्र के नए भवन का निरीक्षण किया। कोरोना काल में यहां इलाज की व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद मवाना सीएचसी मवाना डॉ.सतीश भास्कर ने बताया कि शासन को अस्पताल के लिए डॉक्टरों की तैनाती के लिए लिखा गया है तथा 50 बेड के अस्पताल के लिए सामान भी मांगा गया है। उन्होंने डीएम से सुरक्षा बतौर सीएचसी की चारदीवारी के निर्माण की मांग की। डीएम ने वैक्सीनेशन बढ़ाने का निर्देश दिए। उनके साथ एसडीएम कमलेश गोयल और बीडीओ सुरेन्द्र कुमार भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें