मतदाता सूची को हर हाल में करें दुरुस्त : डीएम
डीएम दीपक मीणा ने कहा कि हर हाल में वोटर लिस्ट को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने विकास भवन में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। सभी मतदान केन्द्रों पर अनुपस्थित, शिफ्ट, मृतक और अन्य...
डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि हर हाल में वोटर लिस्ट को दुरुस्त किया जाए। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिले में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीएम ने शुक्रवार को समीक्षा की। विकास भवन सभागार में हुई समीक्षा में एक जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के वोटर लिस्ट के विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण की विभिन्न गतिविधियों के संबंध में निर्वाचन सुपरवाइजर से जानकारी ली गई। डीएम ने हाउस-टू-हाउस वेरिफिकेशन के अंतर्गत अनुपस्थित, शिफ्ट, मृतक, फोटो त्रुटि, डबल नाम आदि बिन्दुओं पर विभिन्न मतदान केन्द्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त कार्य सात दिनों में पूर्ण कर लिए जाएं। किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। वोटर लिस्ट को दुरुस्त किया जाए। एडीएम प्रशासन बलराम सिंह सहित समस्त निर्वाचन सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।