36 किग्रा में अविरल और 40 में आयुष रहा प्रथम
क्रीड़ा भारती द्वारा स्वर्गीय रतन टाटा की स्मृति में जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने प्रतियोगिता का...
क्रीड़ा भारती द्वारा स्वर्गीय रतन टाटा की स्मृति में जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने किया। इस दौरान क्रीड़ा भारती के प्रांत संगठन मंत्री उमेश, उपाध्यक्ष डॉ. मौसम भारती, अरुण जिंदल, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, जिला मंत्री मनीष कुमार आदि रहे। कार्यक्रम संयोजक गौरव त्यागी ने बताया कि प्रतियोगिता विभिन्न भार वर्गों में हुई थी। 36 किलोग्राम भार वर्ग में अविरल, 38 किलोग्राम भार वर्ग में शिरथी, 40 किलोग्राम भार वर्ग में आयुष सोनकर, 54 किलोग्राम भार वर्ग में संजीव, 57 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु, 60 किलोग्राम भार वर्ग में रचित गिरी, 64 किलोग्राम भार वर्ग में अक्षत, 48 किलोग्राम भार वर्ग में पवन, 70 किलोग्राम भार वर्ग में रिहान और 75 किलोग्राम भार वर्ग में उज्ज्वल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऑफिशियल के तौर पर सुरेश शर्मा, राजेंद्र कुमार, रोबिन सिंह, प्रकाश यादव, शिवानी, अंकित चौहान, शाहरुख खान, विनय वैद्य, रीना आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।