Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठDistrict Administration Ensures DAP Supply to Farmers Amidst Shortage

11 सहकारी समितियों पर पहुंची डीएपी, किसानों को मिली राहत

जनपद के किसानों को डीएपी उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। शुक्रवार को 11 सहकारी समितियों पर डीएपी पहुंचाने का दावा किया गया है। हालांकि, किसान अभी भी किल्लत की बात कर रहे हैं। जिला कृषि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 22 Nov 2024 10:33 PM
share Share

जनपद के किसानों को डीएपी उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन पूरा जोर लगा रहा है। शुक्रवार को बाकी बची 11 सहकारी समितियों पर भी डीएपी पहुंचाने का दावा किया गया है। हालांकि किसान अभी भी डीएपी की किल्लत होने की बात कह रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जनपद को करीब 400 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध हुई थी जिसे उन सभी 11 सहकारी समितियों पर पहुंचा दिया गया जहां अभी तक डीएपी उपलब्ध नहीं हो सकी थी। जनपद को 2700 मीट्रिक टन डीएपी और मिलने जा रही है। इसे भी सहकारी समितियों पर पहुंचाकर किसानों को राहत दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें