Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDistribution of House Ownership Certificates in Mavanna and Sardhana Tehsils

69 गांवों की 35900 घरौनियों का हुआ वितरण

Meerut News - तहसील के चार गांवों के 80 ग्रामीणों को बांटी घरौनी तहसील के चार गांवों के 80 ग्रामीणों को बांटी घरौनी तहसील के चार गांवों के 80 ग्रामीणों को बांटी घरौनी

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 19 Jan 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
69 गांवों की 35900 घरौनियों का हुआ वितरण

विकास भवन सभागार के साथ मवाना और सरधना तहसील में घरौनी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनपद के 69 गांवों की 35,900 घरौनी का वितरण किया। विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर, राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने घरौनी वितरित की। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित डिजिटल कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के साथ हुई। जनपद मेरठ में अब तक कुल 1,04,314 घरौनियों का वितरण किया जा चुका है। 24 अप्रैल 2023 के बाद तैयार की गई 69 ग्रामों की 35,974 घरौनियों का वितरण किया गया। मेरठ तहसील के 42 ग्रामों में 16,459, मवाना तहसील के 19 ग्रामों में 10,015 और सरधना तहसील के 8 ग्रामों में 9,500 घरौनी का वितरण किया गया। सोमेंद्र तोमर ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित करने और नागरिकों को उनके अधिकार प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, ऋतुराज जैन महानगर अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

मवाना-सरधना में ग्रामीणों को बांटी घरौनी

मवाना तहसील के चार गांवों के 80 ग्रामीणों को एसडीएम मवाना प्रतीक्षा सिंह और नगर पालिका चेयरमैन अखिल कौशिक ने घरौनी बांटी। मवाना तहसील में प्रोजेक्टर से लाइव स्ट्रीमिंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अधिकांश लाभार्थियों से बात की तथा उनके अनुभवों के बारे में बताया। प्रधानमंत्री ने कहा इस योजना के प्रथम चरण में 50 हजार गांवों के 65 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए गए। इस पूरी योजना से दो करोड़ 24 लाख लोग लाभान्वित होंगे। स्वामित्व योजना के तहत गांवों में ड्रोन सर्वे कर घर चिह्नित किए गए। इसके बाद इनका मालिकाना हक तैयार किया गया है। घरों के मालिकाना हक का कानूनी दस्तावेज नहीं था। अब घरौनी के रूप में घर के मालिकाना हक का दस्तावेज रहेगा।

एसडीएम मवाना प्रतीक्षा सिंह और नगर पालिका चेयरमैन अखिल कौशिक ने गांव सठला, मीवा, दूधली बांगर और गुढ़ा के 20-20 ग्रामीणों को घरों के मालिकाना हक का दस्तावेज घरौनी बांटी। एसडीएम ने कहा घरौनी मिलने पर ग्रामीणों को बैंक से कर्ज लेने की सुविधा रहेगी। ग्राम पंचायतों को घरों पर कर निर्धारण का अधिकार रहेगा, इससे राजस्व बढ़ेगा। मवाना तहसील के 19 गांवों की घरौनी तैयार की जा चुकी है। कार्यक्रम में तहसीलदार रणविजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख हस्तिनापुर नितिन पोसवाल, ब्लॉक प्रमुख परीक्षितगढ़ ब्रह्मपाल सिंह गुर्जर, मवाना ब्लॉक प्रमुख पति डॉ योगेश प्रधान, एएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह आदि मौजूद रहे।

सरधना में भी हुआ घरौनी वितरण कार्यक्रम

शनिवार को विकास खंड सरधना की ग्राम पंचायत भामौरी, ज्वालागढ़, कुशावली, झिटकरी, मंढियाई में स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम हुआ। ग्रामीणों को पंचायती राज विभाग योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया गया। विकास लक्ष्यों की जानकारी दी गई। करीब साढ़े 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण दिखाया गया। सभी को स्वच्छता व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। ग्राम प्रधान भामौरी दिनेश कुमार, झिटकरी प्रधान रिंकू सिंह, मंढियाई प्रधान पुत्र शादाब खान, सचिव अंकित, विजय, अतुल, भूपेंद्र, भुटटो के अलावा बीडीओ बीपी सिंह, एडीओ पंचायत सुनील कुमार, एडीओ संजीव गिरी, अनिल कुमार, ऋषिपाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, मंडल अध्यक्ष आलोक जैन, एसडीएम नारायणी भाटिया, तहसीलदार अनुराग सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें