Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठDiscussion on District Circle Rate continues till late evening on Tuesday

सर्किल रेट को लेकर विचार-विमर्श का दौर जारी

निबंधन विभाग द्वारा जिले के सर्किल रेट पर विचार-विमर्श जारी है। बुधवार तक प्रस्ताव तैयार होने की संभावना है। एआईजी स्टांप ने सभी सब रजिस्ट्रार को सर्किल रेट के संशोधित प्रस्ताव देने को कहा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 7 Aug 2024 01:49 AM
share Share

जिले के सर्किल रेट को लेकर मंगलवार को भी देर शाम तक विचार-विमर्श का दौर जारी रहा। निबंधन विभाग के अधिकारी शहर के विभिन्न इलाकों के प्रस्तावित सर्किल रेट को लेकर फिलहाल माथापच्ची कर रहे हैं। संभावना है कि बुधवार तक प्रस्ताव तैयार हो सकेगा। उसके बाद डीएम के स्तर पर मीटिंग में प्रस्तावित सर्किल रेट पर विचार के बाद लागू किया जा सकेगा। करीब एक महीने से निबंधन विभाग के अधिकारी सर्किल रेट को लेकर केवल विचार-विमर्श कर रहे हैं, जबकि डीएम के निर्देश पर एआईजी स्टांप ने सभी सब रजिस्ट्रार को तीन अगस्त तक अनिवार्य तौर से सर्किल रेट के संशोधित प्रस्ताव देने को कहा था। तीन अगस्त तक प्रस्ताव तैयार नहीं हुए। पांच अगस्त को जब एआईजी स्टांप के स्तर पर बैठक हुई तो प्रस्ताव आधा-अधूरा था। छह अगस्त की शाम तक का समय दिया गया। देर शाम तक सब रजिस्ट्रार संशोधित प्रस्ताव पर विचार करते रहे। प्रस्ताव फाइनल नहीं हो सका। एआईजी स्टांप ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि अब बुधवार को संशोधित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श कर डीएम, एडीएम वित्त को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। इसके बाद डीएम के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें