कोरोना संक्रमित महिला का निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन की चर्चा, ऑडियो वायरल
Meerut News - कोविड-19 के बीच संक्रमित मरीजों की रोजाना वीडियो वायरल हो रही हैं। अब मंगलवार रात वायरल हुई एक ऑडियो ने खलबली मचा दी। इस ऑडियो में कहा जा रहा है कि संक्रमित महिला का ऑपरेशन शहर के एक बड़े निजी...
कोविड-19 के बीच संक्रमित मरीजों की रोजाना वीडियो वायरल हो रही हैं। अब मंगलवार रात वायरल हुई एक ऑडियो ने खलबली मचा दी। इस ऑडियो में कहा जा रहा है कि संक्रमित महिला का ऑपरेशन शहर के एक बड़े निजी हॉस्पिटल में हुआ है, जिसके बाद हॉस्पिटल को सील करने और वहां के पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन करने की बात कही जा रही है।
इस ऑडियो की सत्यता परखने के लिए हिन्दुस्तान ने उस डॉक्टर से बातचीत की, जिनकी ये ऑडियो बताई जा रही है। डॉक्टर ने इससे साफ मना कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के डिविजनल सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अशोक तालियान के पास भी यह ऑडियो आई। डॉक्टर तालियान के अनुसार, मेरठ में मंगलवार को पांच महिलाएं संक्रमित मिली हैं, लेकिन किसी के भी निजी अस्पताल में ऑपरेशन होने की बात संज्ञान में नहीं आई है।
डासना की एक महिला गर्भवती थी, जिसने पहले मेडिकल में एक बच्चे को जन्म दिया, उसके कुछ घंटे बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। लेकिन इस महिला का कोई ऑपरेशन नहीं हुआ। इस संबंध में डीएम अनिल ढींगरा से बात की गई। उन्होंने भी ऐसी जानकारी होने से इंकार किया। अभी तक की जांच में इस ऑडियो की सत्यता नहीं हो पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।