Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDIG Kalinidhi Naithani Warns Police Against Gun Display and Firing in Meerut

गोली चलना सामान्य घटना नहीं, सीओ-थानेदारों को देना होगा जवाब : डीआईजी

Meerut News - डीआईजी मेरठ रेंज, कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है कि हथियारों का प्रदर्शन और गोलीबारी सामान्य घटना नहीं है। सभी एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे गुम हुए मोबाइल का डाटा रखें और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 25 Feb 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
गोली चलना सामान्य घटना नहीं, सीओ-थानेदारों को देना होगा जवाब : डीआईजी

मेरठ, प्रमुख संवाददाता। डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है कि हथियारों का प्रदर्शन करना और गोलीबारी होना सामान्य घटना नहीं है। इसके लिए सीओ और थानेदारों को जवाब देना होगा। सभी एसपी को निर्देश दिया है वह रजिस्टर रखें और इसमें अपने इलाके में छीने गए और गुम हुए मोबाइल का डाटा रखें। सख्त चेतावनी दी है थानों पर बनाई एसओजी में कोई भी पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में मिला तो कार्रवाई होगी। इनामी अपराधियों का रिकार्ड सर्विलांस और स्वॉट टीम को देकर कार्रवाई को कहा गया है।

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सोमवार को साइबर थाना, अपराध शाखा, डीसीआरबी, नाफिस सेल, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड, स्वॉट टीम और सर्विलांस टीम के कार्यालय पर वार्षिक निरीक्षण किया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एएसपी अंतरिक्ष जैन भी साथ रहे। क्राइम ब्रांच और साइबर थाने में विवेचनाओं के निस्तारण का निर्देश दिया गया। डीआईजी ने अफसरों से कहा गोली चलाया जाना और हथियारों का प्रदर्शन सामान्य घटना नहीं है। ऐसी घटनाएं कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं। कहीं भी गोली चली तो सीओ और थानेदारों को जवाब देना होगा। किठौर में कुछ माह पूर्व हुए गोलीकांड में आरोपियों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने और हथियार जब्त नहीं होने को लेकर सीओ किठौर व थाना प्रभारी का स्पष्टीकरण मांगा है। डीआईजी ने पुरानी रंजिश का रजिस्टर बनाकर निरोधात्मक कार्रवाई को कहा है। थानों पर कोई पुलिसकर्मी एसओजी के नाम पर प्राइवेट कपड़ों में न रहे। स्वॉट और सर्विलांस टीम को इनामी अपराधियों की लिस्ट देने और इनकी गिरफ्तारी के लिए कहा। साइबर क्राइम की घटनाओं में थाना पुलिस और साइबर क्राइम थाना तुरंत बैंक खातों को फ्रीज कराने की कार्रवाई करें। इसके अलावा चेतावनी दी थानों पर बैठकर पासपोर्ट सत्यापन किया तो कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें किया सम्मानित ➡️

कम्प्यूटर ऑपरेटर सोनू शर्मा थाना सदर बाजार, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार थाना रेलवे रोड, कम्प्यूटर ऑपरेटर अजय प्रताप थाना टीपी नगर को सीसीटीएनएस के कार्य और मुख्य आरक्षी ललित कुमार थाना गंगानगर को ई-समन 100 प्रतिशत तामील कराने के लिए पुरस्कार दिया। कांस्टेबल अतुल शर्मा साइबर सेल को पुरस्कार दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें