खिर्वा रोड पर एक कॉलोनी में 100 गज के प्लॉट पर कब्जा किए जाने को लेकर खतौली निवासी महिला ने शनिवार को थाने पर कड़ाके की ठंड को तैयार हवा फिर से खराब
खिर्वा रोड पर एक कॉलोनी में 100 गज के प्लॉट पर कब्जा किए जाने को लेकर खतौली निवासी महिला ने शनिवार को थाने पर तहरीर दी। महिला ने बताया कि
मेरठ सहित वेस्ट यूपी में एक बार फिर घना कोहरा, सर्द हवाएं और सर्दी की दस्तक होने की उम्मीद है। 28-30 नवंबर तक वेस्ट यूपी में सुबह के वक्त घने कोहरे के आसार हैं। पूरे क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता भी खराब होने के आसार हैं। शनिवार को मेरठ में हवा की गुणवत्ता अत्यधिक खराब श्रेणी के करीब पहुंच गई। एक्यूआई 276 दर्ज हुआ जो खराब श्रेणी में है। शुक्रवार को यह 202 के स्तर पर था। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 26.6 एवं 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.4 और अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ। हवा की गति शांत होने से मेरठ में प्रदूषकों का स्तर फिर से बढ़ने लगा है। शनिवार रात नौ बजे गंगानगर का एक्यूआई 249, जयभीमनगर में 334 एवं पल्लवपुरम में 280 दर्ज हुआ। जयभीम नगर में प्रदूषक पीएम-10 का स्तर चार सौ से अधिक रहा। बाकी दोनों सेंटर पर पीएम-10 एवं पीएम-2.5 के स्तर तीन सौ से नीचे दर्ज हुए। हवा की गुणवत्ता आज और भी खराब होने की आशंका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।