डेंगू और लेप्टोस्पायरोसिस के दो-दो केस मिले
जिले में डेंगू और लेप्टोस्पायरोसिस बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को दो नए डेंगू और दो लेप्टोस्पायरोसिस के केस मिले। अब जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 159 और लेप्टोस्पायरोसिस...
जिले में डेंगू और लेप्टोस्पायरोसिस बुखार के मरीजों का मिलना जारी है। उधर, जिले में माछरा के गोविन्दपुरी में बुखार के मरीजों के मिलने के बाद लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को भी गुरुवार को डेंगू और लेप्टोस्पायरोसिस बुखार के दो-दो केस और मिले। जिले में गुरुवार को डेंगू और लेप्टोस्पायरोसिस बुखार के दो दो केस और मिले। डेंगू के दोनों मरीज अब्दुल्लापुर और तहसील क्षेत्र में पाए गए हैं। इसे मिलाकर जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 159 हो गई है। इसके अलावा लेप्टोस्पायरोसिस के दो नए केस मिलने के बाद अब 17 केस हो गए हैं। सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया का कहना है कि जिन इलाकों में संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं, वहां पर फॉगिंग और स्प्रे का काम कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।