Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठDengue and Chikungunya Threat Looms in Govindpuri Village Amid Fever Outbreak

माछरा के गोविंदपुरी में डेंगू के छह, चिकनगुनिया के आठ नए मरीज मिले

मेरठ के गोविंदपुरी गांव में बुखार के साथ डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा बढ़ रहा है। हाल ही में डेंगू के छह और चिकनगुनिया के आठ मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर मरीजों की जांच और दवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 13 Nov 2024 02:10 AM
share Share

मेरठ। माछरा के गोविंदपुरी गांव में बुखार के बीच डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा गहराने लगा है। मंगलवार को गांव में डेंगू के छह, चिकनगुनिया के आठ और लैप्टोस्पायरोसिस का एक नया केस मिला। गांव में चिकनगुनिया के 15 और लैप्टोस्पायरोसिस के पांच केस हो गए हैं। माछरा के गोविंदपुरी गांव में बीस दिनों से बुखार फैला हुआ है। बड़ी संख्या में यहां लोग बीमार हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर मरीजों की इलाज कर रही है। बड़ी संख्या में मरीज आसपास के अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। कुछ मरीज मेरठ में भी भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग के जांच और बचाव अभियान के बाद भी वहां बुखार के केस लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में आठ साल बाद चिकनगुनिया के 15 मरीज मिले हैं और यह सभी मरीज गोविंदपुरी गांव में ही पाए गए हैं। लैप्टोस्पायरोसिस के सभी केस भी इसी गांव में मिले हैं। मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर मरीजों की जांच की और दवा वितरित की। गांव में साफ सफाई का कार्य भी कराया जा रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में साफ सफाई न होने के कारण बुखार फैला है। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कैंप कर रही है। स्थिति नियंत्रण में है। गोविंदपुरी के अलावा मकबरा डिग्गी, लखीपुरा और सरधना में भी डेंगू के एक-एक केस पाए गए हैं।

-----------

बुखार के भी चार मरीज मिले

सीएससी प्रभारी माछरा डॉ तरुण राजपूत ने बताया कि मंगलवार को बुखार के चार मरीज मिले। इसके अलावा पुराने बुखार के तीन, बदन दर्द के सात, जोड़ों व सिर दर्द के सात, खांसी जुकाम के चार, गैस्ट्रोराइटिस के दो मरीज मिले। इस तरह कुल 27 मरीज गांव में पाए गए। चार मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे गए।

यह है जिले का हाल

डेंगू 143

मलेरिया 30

चिकनगुनिया 15

लैप्टोस्पायरोसिस 05

स्क्रब टाइफस 03

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें