डीएम आवास के बाहर शव रखकर प्रदर्शन, हंगामा
पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ महिला का शव रखकर लोगों ने डीएम आवास पर प्रदर्शन किया। डीएम आवास पर शव रखकर प्रदर्शन की सूचना के बाद पुलिस, प्रशासन में हड़कंप मच गया। बाद में प्रदर्शनकारियों को किसी तरह...
पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ महिला का शव रखकर लोगों ने डीएम आवास पर प्रदर्शन किया। डीएम आवास पर शव रखकर प्रदर्शन की सूचना के बाद पुलिस, प्रशासन में हड़कंप मच गया। बाद में प्रदर्शनकारियों को किसी तरह समझा कर शांत कराया गया।
आरोप है कि गंगानगर पुलिस ने एक महिला की ससुराल में मौत पर निष्क्रियता दिखाई। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की। इससे आक्रोशित होकर लोग डीएम आवास पर शव लेकर पहुंच गए। डीएम आवास के सामने शव रखकर प्रदर्शन कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी सूरज की विवाहित बेटी शिवानी की संदिग्ध मौत का है। शिवानी की शादी रजपुरा निवासी संदीप से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही संदीप और उसके परिजन शिवानी के साथ मारपीट करने लगे। शुक्रवार देर शाम शिवानी का शव संदिग्ध हालात में ससुराल में मिला। सूचना पर मायके पक्ष के लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने पर शव लेकर डीएम आवास पहुंच गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।