Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDemand for Central University Status for Chaudhary Charan Singh University in Western UP

अरुण गोविल ने मांगा मेरठ में केंद्रीय विश्वविद्यालय

Meerut News - मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा देने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि इससे वेस्ट यूपी के हजारों युवाओं को लाभ होगा। विश्वविद्यालय ने नैक में ए प्लस-प्लस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 9 Feb 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
अरुण गोविल ने मांगा मेरठ में केंद्रीय विश्वविद्यालय

मेरठ। प्रमुख संवाददाता सांसद अरुण गोविल ने वेस्ट यूपी में शिक्षा के क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा देने की मांग उठाई है। सांसद ने लोकसभा में केंद्रीय विवि का दर्जा देने का मुद्दा उठाया। सांसद ने कहा शिक्षा हब के रूप में विकसित वेस्ट यूपी में चौ.चरण सिंह विवि केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तरह काम कर सकेगा और इससे क्षेत्र के हजारों युवाओं को लाभ पहुंचेगा।

लंबे समय से उठ रही केंद्रीय दर्जे की मांग

चौ.चरण सिंह विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा देने की मांग अर्से से उठ रही है। मेरठ मंडल के छह जिलों के छात्रों को समाहित करने वाला यह विवि ना केवल नैक में ए प्लस-प्लस ग्रेड हासिल कर चुका है, बल्कि क्यूएस एशिया रैंकिंग और एनआईआरएफ में भी उपस्थिति दर्ज करा चुका है। शोध में सीसीएसयू देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से आगे हैं। ऐसे में सीसीएसयू को केंद्रीय विवि का दर्जा मिलने से मेरठ सहित आसपास के जिलों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में श्रेष्ठ विकल्प मिल सकेगा।

एयरपोर्ट की भी उठाई मांग

संसद में अरुण गोविल ने एयरपोर्ट भी शुरू करने की मांग उठाई है। अरुण गोविल ने कहा स्पोर्ट्स, ज्वैलरी में दुनियाभर में पहचान बना रहे मेरठ को यह एयरपोर्ट बिजनेस को बढ़ाने में नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें