हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग, हंगामा
Meerut News - परतापुर। संवाददाता बाजोट गांव के जिलानी गार्डन में पावरलूम कारीगर मुस्तफा की हत्या...
परतापुर। संवाददाता
बाजोट गांव के जिलानी गार्डन में पावरलूम कारीगर मुस्तफा की हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को पीड़ित परिजनों ने हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि उन्हें भी जान का खतरा है। पुलिस ने आश्वस्त किया कि आरोपियों की शीघ्र गिरफतारी कर ली जाएगी। टीमें लगा दी गई हैं।
आरोप है कि अवैध संबंधों को लेकर बाजोट निवासी मुस्तफा की हत्या सरताज व उसके साले कादिर निवासी आशियाना कॉलोनी ने कर दी थी। मुस्तफा के भाई दिलशाद ने दोनों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी। इंस्पैक्टर नजीर अली खां का कहना है कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई लेकिन आरोपी फरार हैं। शीघ्र ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।