Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDelivery Workers Vandalize Cars in Meerut s Shastri Nagar

ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वाले युवकों का शास्त्रीनगर में उत्पात

Meerut News - मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने शास्त्रीनगर में कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। एक कार मालिक ने पुलिस में शिकायत की और सीसीटीवी फुटेज भी पेश की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 Feb 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वाले युवकों का शास्त्रीनगर में उत्पात

मेरठ। नौचंदी क्षेत्र में ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वाली कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने गुरुवार रात शास्त्रीनगर में जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने यहां खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दीं। एक कार मालिक ने नौचंदी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने उत्पात मचाने वाले युवकों की वीडियो भी पुलिस को सौंपी है। शास्त्रीनगर सेक्टर तीन में संजय सेठी परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर खड़ी उनकी कार में किसी ने तोड़फोड़ की है। उन्होंने तत्काल सीसीटीवी कैमरे चेक किए। पता चला कि ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने यह वारदात की है। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। संजय सेठी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने जानबूझकर यह वारदात की है, जबकि उनका किसी से कभी कोई विवाद नहीं हुआ है और न ही कोई दुश्मनी है। डायल 112 के पुलिसकर्मी थाने में तहरीर देने की बात कहकर वहां से चले गए। बाद में संजय सेठी ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, साथ ही पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध करा दी, जिसमें आरोपी साफ दिखाई दे रहे हैं। एसएचओ ईलम सिंह का कहना है कि आरोपियों की पहचान कराई जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें