दिल्ली रोड में रैपिड के मुआवजे को लेकर व्यापारी पहुंचे कलक्ट्रेट
दिल्ली रोड पर व्यापारी कलक्ट्रेट पहुंचे और रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए उनकी जमीनों के मुआवजे की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि उनकी दुकानें ली गई हैं और मुआवजे की दर का निर्धारण नहीं हुआ है। उन्होंने...
दिल्ली रोड में बहादुर मोटर के पास रैपिड रेल में गई जमीन के बदले मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को व्यापारी कलक्ट्रेट पहुंचे। व्यापारियों का आरोप है कि रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए उनकी जमीनें ली गई, लेकिन मुआवजे को लेकर कोई बात नहीं हो रही है। करीब डेढ़ वर्ष से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। डीएम से मांग की कि जमीन, दुकान के बदले उचित मुआवजा दिलाया जाए। व्यापारी हरवंश सिंह, ऊषा रानी, अनिल कुमार, अरुण कुमार, मुनीश भारद्वाज आदि गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। इन व्यापारियों का कहना था कि मुआवजे की दर का आज तक निर्धारण नहीं हुआ। उनकी पूरी-पूरी दुकानें चली गई। अब भरण-पोषण मुश्किल हो रहा है। जितना नुकसान हुआ है तो कोई भी सरकारी मुआवजा पर्याप्त नहीं है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर उचित मुआवजा और भरण-पोषण की व्यवस्था का अनुरोध किया है, अन्यथा वे लोग भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।