Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठDelhi Traders Demand Compensation for Land Acquisition for Rapid Rail Project

दिल्ली रोड में रैपिड के मुआवजे को लेकर व्यापारी पहुंचे कलक्ट्रेट

दिल्ली रोड पर व्यापारी कलक्ट्रेट पहुंचे और रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए उनकी जमीनों के मुआवजे की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि उनकी दुकानें ली गई हैं और मुआवजे की दर का निर्धारण नहीं हुआ है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 19 Sep 2024 07:47 PM
share Share

दिल्ली रोड में बहादुर मोटर के पास रैपिड रेल में गई जमीन के बदले मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को व्यापारी कलक्ट्रेट पहुंचे। व्यापारियों का आरोप है कि रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए उनकी जमीनें ली गई, लेकिन मुआवजे को लेकर कोई बात नहीं हो रही है। करीब डेढ़ वर्ष से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। डीएम से मांग की कि जमीन, दुकान के बदले उचित मुआवजा दिलाया जाए। व्यापारी हरवंश सिंह, ऊषा रानी, अनिल कुमार, अरुण कुमार, मुनीश भारद्वाज आदि गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। इन व्यापारियों का कहना था कि मुआवजे की दर का आज तक निर्धारण नहीं हुआ। उनकी पूरी-पूरी दुकानें चली गई। अब भरण-पोषण मुश्किल हो रहा है। जितना नुकसान हुआ है तो कोई भी सरकारी मुआवजा पर्याप्त नहीं है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर उचित मुआवजा और भरण-पोषण की व्यवस्था का अनुरोध किया है, अन्यथा वे लोग भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें