दिल्ली पुलिस की कैली में दबिश, एसएसपी से शिकायत
Meerut News - दौराला के कैली गांव निवासी अहसान ने दिल्ली पुलिस पर दबिश देने और डीवीआर ले जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसएसपी मेरठ से शिकायत की है कि पुलिस ने बिना आमद दर्ज किए उनकी संपत्ति पर दबिश दी। इससे पहले...

दौराला के कैली गांव निवासी अहसान ने दिल्ली पुलिस की टीम पर दबिश देने और डीवीआर ले जाने का आरोप लगाया है। दौराला थाने में टीम की आमद भी दर्ज नहीं हुई थी। इस मामले में एसएसपी मेरठ से शिकायत कर आरोप लगाया गया कि उन्हें दबाव में लेने और धमकाने की साजिश की जा रही है। अहसान ने पहले से ही दिल्ली पुलिस के खिलाफ शिकायत की हुई है, जिस पर जांच एसपी सिटी मेरठ के पास प्रचलित है। कैली गांव निवासी अहसान ने कुछ दिन पहले एसएसपी मेरठ के सामने पहुंचकर शिकायत की थी। बताया था कि इलाके का एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी दिल्ली पुलिस का मुखबिर है।
दिल्ली पुलिस के साथ मिलीभगत करके यही हिस्ट्रीशीटर दबिश कराता है और इसके बाद मुकदमों में नामजदगी कराता है। इसके साथ कुछ पुरानी मुकदमों का रिकार्ड देते हुए साक्ष्य भी दिए। एसएसपी ने इसी मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को जांच दी थी। इसी मामले में अहसान ने एसएसपी से अब दोबारा शिकायत की है। बताया है कि दिल्ली पुलिस की टीम ने दोबारा से शुक्रवार को दबिश देकर घर पर लगे कैमरों की दूसरी डीवीआर को कब्जे में लिया है। इस कार्रवाई से पहले दौराला थाने में आमद दर्ज नहीं कराई। शिकायत सही पाई जाने के बाद एसपी सिटी के पास पीड़ित को भेजा गया है। वर्जन शिकायतकर्ता की ओर से दिल्ली पुलिस की एक टीम पर आरोप लगाया गया है। इस मामले में पहले से जांच प्रचलित है। पूरे प्रकरण को दिखवाया जा रहा है। आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी मेरठ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।