Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDelhi-Meerut Rapid Rail Trial Runs Begin Between Meerut South Station and Shatabdinagar

रैपिड : रोज हो रहा मेरठ दक्षिण से रिठानी स्टेशन तक ट्रायल

Meerut News - दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का संचालन मेरठ दक्षिण स्टेशन से शताब्दीनगर के बीच शुरू होने की तैयारी चल रही है। तीन कोच की पायलट ट्रेन का ट्रायल चल रहा है। दिसंबर तक ट्रैक, विद्युतीकरण और सिग्नलिंग सिस्टम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 25 Nov 2024 01:44 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के मेरठ दक्षिण स्टेशन से शताब्दीनगर के बीच संचालन की तैयारी चल रही है। इसको लेकर तीन कोच के पायलट ट्रेन को चलाकर फिलहाल ट्रायल किया जा रहा है। हालांकि, एनसीआरटीसी का कहना है कि अभी कुछ कमियां है, जिसे दुरुस्त किया जा रहा है। मेरठ में शताब्दीनगर से पहले न्यू अशोक नगर स्टेशन की ओर दिल्ली में संचालन प्रारंभ होगा। मेरठ दक्षिण से रिठानी के बीच रैपिड प्रोजेक्ट में काम कर रहे अधिकारियों का कहना है कि अब रोज मेरठ दक्षिण से ट्रायल किया जा रहा है। तीन कोच के पायलट ट्रेन को चलाकर यह ट्रायल किया जा रहा है। इसमें मेरठ दक्षिण के बाद परतापुर, रिठानी और शताब्दीनगर के बीच के ट्रैक, विद्युतीकरण, सिग्नलिंग सिस्टम आदि को चेक किया जा रहा है। यह कार्य दिसंबर माह तक चलेगा। सिविल निर्माण का काम अभी थोड़ा बचा है। रिठानी, परतापुर और शताब्दीनगर स्टेशन को अभी फाइनल टच दिया जा रहा है।

एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार साहिबाबाद से आनंद विहार, न्यू अशोक नगर स्टेशन लगभग फाइनल हो चुका है। जैसे ही मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त से हरी झंडी मिली तो फिर मेरठ दक्षिण से आनंद विहार, न्यू अशोक नगर स्टेशन तक रैपिड रेल का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। नये साल में मेरठ दक्षिण से लोग आनंद विहार, न्यू अशोक नगर तक सफर कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें