शताब्दीनगर से पहले न्यू अशोक नगर, दिल्ली पहुंचेगी रैपिड रेल
Meerut News - -साहिबाबाद से आगे आनंद विहार, न्यू अशोक नगर के लिए कवायद तेज -मेट्रो रेल सुरक्षा
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल मेरठ में शताब्दीनगर से पहले दिल्ली की ओर आनंद विहार, न्यू अशोक नगर की ओर संचालित होगी। इसके लिए एनसीआरटीसी की ओर से तेजी से कार्रवाई की जा रही है। मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त से एनओसी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। संभावना है कि दिसंबर के अंत या जनवरी 2025 में लोग मेरठ दक्षिण स्टेशन से आनंद विहार, न्यू अशोक नगर तक रैपिड से यात्रा कर सकेंगे। नए साल में 26 जनवरी तक पक्का है कि रैपिड रेल न्यू अशोक नगर पहुंच जाएगी। एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर साहिबाबाद से आगे दिल्ली की ओर आनंद विहार, न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल रन किया जा रहा है। आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों को परिचालन के लिए फाइनल तैयार किया जा रहा है। इन स्टेशनों में बिजली आपूर्ति के लिए स्टेशनों में स्थापित सहायक (ऑग्जिलियरी) सब-स्टेशनों (एएसएस) को 33 केवी की क्षमता पर चार्ज कर दिया गया है, जिससे स्टेशन की विद्युत प्रणाली, एएफसी सिस्टम और अन्य तकनीकी कार्यों के लिए बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है।
54 किलोमीटर की हो जाएगी रैपिड की यात्रा
मेरठ दक्षिण से आनंद विहार, न्यू अशोक नगर तक रैपिड रेल की यात्रा प्रारंभ होने पर इस सेक्शन का परिचालन आरंभ होने के बाद कॉरिडोर के परिचालित सेक्शन का सफर 54 किलोमीटर तक हो जाएगा। यह सेक्शन दिल्ली में आनंद विहार और न्यू अशोक नगर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों को जोड़ेगा। इससे एनसीआर में मेरठ से दिल्ली के बीच यात्रियों के लिए अधिक सुविधा, सुव्यवस्थित कनेक्टिविटी और बेहतर पहुंच सुनिश्चित होगी। वर्तमान में 9 स्टेशनों के बीच 42 किलोमीटर का कॉरिडोर पर रैपिड रेल परिचालित है, जिसमें साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुराद नगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।