रैपिड रेल : परतापुर, रिठानी और शताब्दीनगर स्टेशनों में बिजली आपूर्ति हुई आरंभ
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का संचालन मेरठ दक्षिण के बाद अब शताब्दीनगर स्टेशन तक पहुंच गया है। बिजली आपूर्ति शुरू होने से दिसंबर में रैपिड रेल का संचालन सुनिश्चित है। परतापुर, रिठानी और शताब्दीनगर स्टेशनों...
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के मेरठ दक्षिण के बाद शताब्दीनगर स्टेशन तक संचालन की एक बड़ी बाधा शुक्रवार को समाप्त हो गई। मेरठ दक्षिण के बाद परतापुर, रिठानी और शताब्दीनगर स्टेशन तक बिजली आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई। इस तरह अब दिसंबर में शताब्दीनगर तक रैपिड रेल का संचालन होना तय माना जा रहा है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार, मेरठ मे मेरठ दक्षिण से आगे परतापुर, रिठानी और शताब्दीनगर स्टेशनों में इन स्टेशनों में स्थापित किए गए सहायक सबस्टेशन (एएसएस) से बिजली आपूर्ति प्रारंभ हो गई है। मेरठ दक्षिण स्टेशन से आगे के ये तीनों स्टेशन तैयार हो चुके हैं। अब इन स्टेशनों के सहायक सब-सटेशन (एएसएस) को 33 केवी की क्षमता पर रिसीविंग सब स्टेशन से जोड़ कर बिजली भी चालू कर दी गई है।
इन स्टेशनों में परतापुर और रिठानी मेट्रो स्टेशन हैं, जबकि शताब्दीनगर रैपिड और मेट्रो दोनों स्टेशन हैं। शताब्दीनगर स्टेशन पर नमो भारत और मेरठ मेट्रो की सुविधा यात्रियों को प्राप्त होगी।
बिजली के पांच स्टेशन हो चुके तैयार
आरआरटीएस और मेरठ मेट्रो के सभी स्टेशनों में बिजली आपूर्ति के लिए एएसएस बनाए जा रहे हैं, जिनमें निर्धारित नजदीकी रिसीविंग सब स्टेशनों (आरएसएस) से बिजली आपूर्ति की जाएगी। सम्पूर्ण दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर विद्युत आपूर्ति के लिए कुल पांच आरएसएस दिल्ली के सराय काले खां, गाजियाबाद, मुरादनगर और मेरठ के शताब्दीनगर व मोदीपुरम में स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से गाजियाबाद, मुरादनगर और शताब्दीनगर आरएसएस बनकर तैयार हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।