Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDelhi-Meerut Rapid Rail Corridor Metro and Namo Bharat Train Operations Set to Launch Soon

रैपिड रेल: टैरिफ तय करने में जुटा एनसीआरटीसी

Meerut News - दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर मेरठ में नमो भारत और मेट्रो के संचालन की तैयारी चल रही है। किराया इस महीने के अंत या मार्च तक तय किया जाएगा। पहले चरण में नमो भारत का संचालन शताब्दीनगर और मेट्रो का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 12 Feb 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
रैपिड रेल: टैरिफ तय करने में जुटा एनसीआरटीसी

मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर मेरठ में नमो भारत और मेट्रो के संचालन की तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए एनसीआरटीसी की ओर से टैरिफ तय करने का भी काम शुरू कर दिया गया है। इस महीने के अंत तक अथवा मार्च तक मेट्रो के सफर के लिए किराया तय कर दिया जाएगा। एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार प्रक्रिया चल रही है। मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर के एक ही ट्रैक पर नमो भारत ट्रेन और मेट्रो का संचालन होना है। इसके लिए नमो भारत का शताब्दीनगर और मेट्रो का ब्रहमपुरी स्टेशन तक ट्रायल चल रहा है। एनसीआरटीसी की ओर से तैयारी चल रही है कि पहले चरण में मार्च तक नमो भारत का संचालन शताब्दीनगर और मेट्रो का संचालन ब्रहमपुरी स्टेशन तक प्रारंभ किया जाए। वैसे जून-2025 तक पूरे रैपिड रेल कॉरिडोर पर दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक संचालन की तैयारी है। मेरठ के पहले चरण के संचालन के लिए अब किराया तय करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

-------------------

छह किमी में नमो भारत, 7.5 किमी में मेट्रो का संचालन

मेरठ में पहले चरण में नमो भारत ट्रेन का संचालन मेरठ साउथ से शताब्दीनगर तक करीब छह किलोमीटर में होना है। वहीं मेरठ मेट्रो के पहले चरण का संचालन मेरठ साउथ से ब्रहमपुरी स्टेशन तक करीब 7.5 किलोमीटर में होना है। मेरठ देश का एकमात्र ऐसा शहर होने जा रहा है, जहां एक ही ट्रैक पर हाईस्पीड नमो भारत ट्रेन और मेट्रो दोनों का संचालन होगा।

न्यूनतम 20 रुपये और अधिकतम 100 रुपये होगा मेट्रो का किराया

चर्चा है कि मेरठ में मेट्रो का न्यूनतम किराया 15 से 20 रुपये और अधिकतम 80 से 100 रुपये रखे जाने का विचार किया जा रहा है। हालांकि आधिकारिक किराया चार्ट संचालन प्रारंभ होने से पहले घोषित होगा।

मेरठ में नमो भारत, मेट्रो के स्टेशन

मेरठ साउथ, शताब्दीनगर, बेगमपुल और मोदीपुरम।

मेट्रो स्टेशन

मेरठ साउथ,परतापुर, रिठानी, शताब्दीनगर, ब्रहमपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैसाली, बेगमपुल, एमईएस कालोनी (गांधी बाग), डोरली, मेरठ नार्थ (पल्लवपुरम), मोदीपुरम, मोदीपुरम डिपो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें