रैपिड : ब्रह्मपुरी स्टेशन से मोदीपुरम स्टेशन तक सिविल कार्य पूर्ण
Meerut News - - 9.46 किमी एलिवेटेड सेक्शन का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर किया गया पूजन -
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के तहत मेरठ में अब रैपिड रेल का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। अब मेरठ में ब्रहमपुरी स्टेशन से मोदीपुरम स्टेशन तक एलिवेटेड सेक्शन का सिविल निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। अब चंद महीनों में अन्य कार्य किए जाएंगे। एनसीआरटीसी और निर्माण एजेंसी एलएंडटी के अधिकारियों ने ब्रह्मपुरी स्टेशन से मोदीपुरम स्टेशन तक एलिवेटेड सेक्शन का सिविल निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मोदीपुरम में पूजा-अर्चना की। दावा है कि रिकार्ड समय में ब्रह्मपुरी से मोदीपुरम के बीच 295 एलिविटेड पिलर के बीच सिविल निर्माण कार्य को पूरा किया गया। यह रैपिड के पैकेज-7 के तहत 9.46 किलोमीटर का सेक्शन है। रैपिड का एलिवेटेड सेक्शन का यह सबसे अंतिम सिविल निर्माण कार्य था। अब जल्द ही इस सेक्शन को दूसरे विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा ताकि सिग्नलिंग, विद्युतीकरण आदि का कार्य किया जा सके। सिविल निर्माण कार्य पूर्ण होने पर एनसीआरटीसी के सीपीएम यूएस विराट, प्रोजेक्ट मैनेजर डीके सिंह आदि ने रिमोट का बटन दबाकर अंतिम पिलर 1628 के पास निर्माण कार्य पूर्ण होने की घोषणा की। इस दौरान इंजीनियर संजय मीणा, किशोर चौरसिया, क्रांति कुमार , गोविन्द चौरसिया, संतोष पांडे , राधाकांत शर्मा और बमबम सिंह आदि मौजूद रहे।
काफी महत्वपूर्ण है ब्रह्मपुरी-मोदीपुरम सेक्शन
एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार रैपिड रेल कॉरिडोर में ब्रह्मपुरी से मोदीपुरम के बीच का एलिवेटेड सेक्शन काफी महत्वपूर्ण है। ब्रह्मपुरी स्टेशन के बाद ही एलिवेटेड से रैपिड अंडरग्राउंड हो जाएगी। इस कारण इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।