दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर काशी टोल से सिवाया तक बनेगा एलिवेटेड बाईपास
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर काशी टोल प्लाजा से सिवाया टोल प्लाजा के बीच 25 किलोमीटर का एलिवेटेड बाईपास बनेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस योजना के लिए एनएचएआई को डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।...
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के काशी टोल प्लाजा से एनएच-58 के सिवाया टोल प्लाजा के बीच 25 किलोमीटर का एलिवेटेड बाईपास बनेगा। इसके लिए केन्द्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के अफसरों को डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को नई दिल्ली में मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। विधायक अमित अग्रवाल ने एनएच-58 पर आवश्यक स्थानों पर अंडरपास, सर्विस रोड और ड्रेनेज निर्माण का अनुरोध किया। उन्होंने भविष्य में वाहनों की संख्या को देखते हुए एनएच-58 को 6 लेन करने के मामले में जल्द कार्रवाई आगे बढ़ाने की मांग की। इस दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मेरठ में बाईपास को लेकर चर्चा में कैंट विधायक ने अभी तक कार्रवाई आगे न बढ़ने की जानकारी दी। इस पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करते हुए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं।
एक्सप्रेस वे पर जाम को लेकर मंत्री ने अनुभव किए साझा
कैंट विधायक ने बताया कि सिवाया टोल प्लाजा पर जाम को लेकर केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने भी अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर बाईपास न होने के चलते दिल्ली-गाजियाबाद से देहरादून की तरफ जाने वाले हजारों लोगों को रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वर्जन
सड़क एवं परिवहन मंत्री ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल से सिवाया टोल प्लाजा तक एलिवेटेड बाईपास रोड बनाने के लिए एनएचएआई को जल्द डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं। इससे भविष्य में परतापुर से मोदीपुरम के बीच जाम की समस्या खत्म हो जाएगी, लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
अमित अग्रवाल, विधायक, मेरठ कैंट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।