रैपिड : मेरठ में बस 350 मीटर क्षेत्र कनेक्ट होना बाकी
Meerut News - -परतापुर से मोदीपुरम तक 23 किमी का मेरठ में है रैपिड रेल कॉरिडोर -सात किमी
मेरठ। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के 82 किलोमीटर का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुच गया है। वर्तमान में मेरठ में करीब 350 मीटर का एलिवेटेड सेक्शन अब कनेक्ट होना बाकी है, शेष में स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है। दावा है चंद दिनों में यह भी बन जाएगा। इसके बाद फाइनल टच और ट्रैक आदि का काम युद्धस्तर पर चलेगा। एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार मेरठ में सिविल निर्माण के अंतर्गत आरआरटीएस स्टेशन मोदीपुरम से पहले का कुछ हिस्सा शेष बचा है। निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। मेरठ नॉर्थ स्टेशन से मोदीपुरम को जोड़ने वाले सेक्शन में केवल तीन एलिवेटेड टुकड़े (स्पैन) बाकी हैं।
एनएच-58 पर मोदीपुरम बाईपास, मिलांज मॉल कट से एसडीएस ग्लोबल कट के बीच कार्य चल रहा है। मेरठ नार्थ स्टेशन मोदीपुरम बाईपास से पहले बना है, जो एलिवेटेड है और दिल्ली-रुड़की रोड पर तैयार किया जा रहा है। मेरठ नार्थ के बाद मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो स्टेशन हैं। मोदीपुरम नमो भारत ट्रेन का मेरठ में आखिरी स्टॉपेज है। इसके बाद मोदीपुरम डिपो तक केवल मेरठ मेट्रो की सेवाएं उपलब्ध होंगी।
मेरठ में 23 किमी है रैपिड रेल कॉरिडोर
एनसीआरटीसी के अनुसार मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर 23 किलोमीटर का है, जिसमें कॉरिडॉर का सात किमी का हिस्सा अंडरग्राउंड है। इस अंडरग्राउंड हिस्से में मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। इनके लिए सुरंग का निर्माण कार्य पहले पूर्ण हो चुका है। अप स्टेशनों में फिनिशिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इस 23 किमी के हिस्से में 22 किमी से अधिक का हिस्सा कनेक्ट हो चुका है। केवल 350 मीटर हिस्से को कनेक्ट किया जाना बाकी है।
मेरठ साउथ (आरआरटीएस), परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, एमईएस कॉलोनी, डोरली, मेरठ नार्थ और मोदीपुरम स्टेशन एलिवेटेड हैं। मोदीपुरम डिपो स्टेशन रैपिड और मेरठ मेट्रो का अंतिम स्टेशन होगा। मेरठ में सिविल निर्माण अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ट्रैक बिछाने की गतिविधियां तेजी से जारी हैं। ओएचई इंस्टालेशन का कार्य भी किया जा रहा है।
अभी नौ स्टेशनों के बीच हो रहा संचालन
दिल्ली से मेरठ के मोदीपुरम तक आरआरटीएस के कुल 16 स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिन पर यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेन की सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसी ट्रैक पर मेरठ में मेट्रो सेवा भी चलाई जाएगी, जिसके लिए 13 स्टेशन होंगे। फिलहाल साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक कुल नौ स्टेशन- साहिबाबाद, गाजियाबाद, डीपीएस राजनगर गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ पर 42 किमी के सेक्शन में नमो भारत ट्रेनों का संचालन जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।