25 मेधावियों को रक्षा मंत्री अपने हाथों से देंगे मेडल
Meerut News - मेरठ। आईआईएमटी विवि में शनिवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 25 मेधावियों को मेडल पहनाएंगे। इनमें विवि टॉपर, पाठ्यक्रम टॉपर और विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर...
मेरठ। आईआईएमटी विवि में शनिवार को प्रस्तावित दीक्षांत समारेाह में भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 25 मेधावियों को अपने हाथों से मेडल पहनाएंगे। इन मेधावियों में विवि टॉपर, पाठ्यक्रम टॉपर, सर्वश्रेष्ठ रिसर्चर एवं इनोवेटर और विभिन्न खेल में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल विजेता शामिल हैं। 11 बजे से शुरू होने जा रहे इस दीक्षांत समारोह में 18 सौ छात्र-छात्राओं को उपाधियां भी मिलेंगी। विवि ने समारोह को भव्य बनाने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। समारोह करीब दो घंटे चलने की उम्मीद जताई जा रही है।
मेधावी विषय उपलब्धि
मेघा सारस्वत होम साइंस प्रथम श्रेणी ससम्मान, विवि टॉपर
साहिबा नकवी बीएससी गणित प्रथम श्रेणी ससम्मान, विवि टॉपर
प्रियंका भारद्वाज पीजी योग प्रथम श्रेणी ससम्मान, विवि टॉपर
मनीषा शर्मा एमएससी होम साइंस प्रथम श्रेणी ससम्मान, विवि टॉपर
अनमोल सिरोही खेल नेशनल फुटबॉल एवं वॉलीबाल
इशिका शर्मा खेल इंटरनेशनल रोलबॉल चैंपियन
आदित्य मखोरवाल खेल इंटरनेशनल किक बॉक्सर
पवन कुमार सिंह इनोवेशन रिसर्च एवं इनोवेशन में सर्वश्रेष्ठ छात्र
शिवानी सक्सेना एमजेएमसी प्रथम श्रेणी ससम्मान, स्कूल टॉपर
स्नेहा झा बीएससी प्रथम श्रेणी ससम्मान, स्कूल टॉपर
कृतिका सिंह बीसीए प्रथम श्रेणी ससम्मान, स्कूल टॉपर
प्राची मधुर बीएससी कृषि प्रथम श्रेणी ससम्मान, स्कूल टॉपर
राखी पुंडीर बीटेक सीएस प्रथम श्रेणी ससम्मान, स्कूल टॉपर
ज्योति बीए प्रथम श्रेणी ससम्मान, स्कूल टॉपर
प्रिया डंगवाल एमकॉम प्रथम श्रेणी ससम्मान, पाठ्यक्रम टॉपर
साक्षी रस्तौगी एमबीए प्रथम श्रेणी ससम्मान, पाठ्यक्रम टॉपर
हर्षिता गुप्ता बीएससी माइक्रो प्रथम श्रेणी ससम्मान, पाठ्यक्रम टॉपर
महिमा एमसीए प्रथम श्रेणी ससम्मान, पाठ्यक्रम टॉपर
सुधांशु सिंह मॉस्टर ऑफ लॉ प्रथम श्रेणी ससम्मान, पाठ्यक्रम टॉपर
आकाश कुमार डिप्लोमा फॉर्मेसी प्रथम श्रेणी ससम्मान, पाठ्यक्रम टॉपर
सैयद निजामुल हसन मास्टर फिजियोथैरेपी प्रथम श्रेणी ससम्मान, पाठ्यक्रम टॉपर
हर्षिता सहदेव बीफॉर्मा प्रथम श्रेणी ससम्मान, पाठ्यक्रम टॉपर
अविनाश कुमार मास्टर इन एजुकेशन प्रथम श्रेणी ससम्मान, पाठ्यक्रम टॉपर
जैबा एमएसी नर्सिंग प्रथम श्रेणी ससम्मान, पाठ्यक्रम टॉपर
प्रगति पांडे बैचलर मेडिकल लैब टै. प्रथम श्रेणी ससम्मान, पाठ्यक्रम टॉपर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।