आईआईएमटी विवि में दीक्षांत आज, रक्षा मंत्री देंगे पदक
Meerut News - गंगा नगर स्थित आईआईएमटी विवि के दीक्षांत समारोह में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मेधावियों को मेडल प्रदान करेंगे। इस समारोह में चार हजार छात्र-छात्राओं को उपाधियां और 275 को पदक दिए जाएंगे। समारोह की...
गंगा नगर स्थित आईआईएमटी विवि के दीक्षांत समारोह में आज भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मेधावियों को मेडल प्रदान करेंगे। 11 बजे से शुरू हो रहे इस समारोह में चार हजार छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी और 275 को पदक। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। रक्षा मंत्री के सेना के हेलीकॉप्टर से सीधे विवि कैंपस में पहुंचने की उम्मीद है। शुक्रवार को डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा ने विवि पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को देखा। रक्षा मंत्री के दो बजे तक विवि में उपस्थित रहने की उम्मीद है। समारोह के बाद वे भाजपा नेता और पदाधिकारियों के साथ कैंपस में ही लंच कर सकते हैं। विवि के अनुसार समारेाह का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा से होगा। इसमें आर्मी बैंड के साथ विवि के एनसीसी कैडेट्स हिस्स लेंगे। मंच से 25 सर्वश्रेष्ठ मेधावियों को रक्षा मंत्री मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर इनोवेशन के लिए एपीजे अब्दुल कलाम मैमोरियल स्वर्ण पदक, खेल प्रदर्शन के लिए मेजर ध्यान चंद मेमोरियल स्वर्ण पदक, विवि टॉपर्स को स्व.श्री ओम प्रकाश गुप्ता मेमोरियल स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न स्कूल टॉपर्स को डॉ.सत्यप्रभा गुप्ता स्वर्ण पदक एवं प्रोग्राम टॉपर्स को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता के अनसुार दीक्षांत समारोह में उपाधियों के साथ विशेष पदक पाने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान होगा।
डीएम-एसएसपी पहुंचे विवि कैंपस
सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम दीपक मीणा एवं एसएसपी विपिन ताडा विवि कैंपस पहुंचे और निरीक्षण किया। डीएम-एसएसपी ने हेलीपैड, समरोह स्थल, कार्यक्रम स्थल प्रवेश द्वार, मुख्य प्रवेश द्वार सहित सुरक्षा बिंदुओं को देखा। एडीएम सिटी बृजेश सिंह, एसडीएम सदर कमल किशोर देशभूषण कंडारकर एवं आईआईएमटी से मयंक गुप्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।