बंद मुर्गी फार्म में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका
Meerut News - भावनपुर में दतावली रोड पर बंद पड़े मुर्गी फार्म में एक युवक की लाश फांसी पर लटकी मिली। युवक के पैरों पर चोट के निशान मिले हैं। घटनास्थल को देखकर...
मेरठ। मुख्य संवाददाता
भावनपुर में दतावली रोड पर बंद पड़े मुर्गी फार्म में एक युवक की लाश फांसी पर लटकी मिली। युवक के पैरों पर चोट के निशान मिले हैं। घटनास्थल को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक के पास से जो आईडी मिली, उसमें गुरुग्राम का पता लिखा है। संबंधित पुलिस से संपर्क किया गया है।
गोकुलपुर से दतावली की ओर जाने वाले रास्ते पर एक प्लॉट है। प्लॉट में कुछ दिन पहले तक गोकुलपुर निवासी फाजिल का मुर्गी फार्म था। इस मुर्गी फार्म को कुछ माह पहले बंद किया गया था। मंगलवार सुबह यहां युवक की लाश फंदे से लटकी होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। वीडियोग्राफी कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक के पैरों पर चोट के निशान मिले हैं। घटनास्थल को देखकर नहीं लग रहा कि सुसाइड किया गया है। इंस्पेक्टर भावनपुर रघुराज सिंह ने बताया कि युवक के पास से जो आईडी मिली है, उस पर ज्ञानेंद्र निवासी गुरुग्राम लिखा है। पुलिस पता करने का प्रयास कर रही कि परिजन कहां पर हैं। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।