आज शाम को बंद हो जाएगी दौराला शुगर मिल
दौराला चीनी मिल आज शाम को बंद हो जाएगी। शुगर मिल के महाप्रबंधक संजीव खाटियान ने बताया कि मिल क्षेत्र के क्रय केंद्रों को गन्ने की तुलाई करने के बाद...
दौराला। संवाददाता
दौराला चीनी मिल आज शाम को बंद हो जाएगी। शुगर मिल के महाप्रबंधक संजीव खाटियान ने बताया कि मिल क्षेत्र के क्रय केंद्रों को गन्ने की तुलाई करने के बाद बंद कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पेराई सत्र वर्ष 2020-21 के लिए शुगर मिल को 164 क्रय केन्द्र आवंटित किए गए थे। गुरुवार तक 140 क्रय केंद्रों को गन्ने की संपूर्ण तुलाई के बाद बंद कर दिया गया था जिसके बाद अन्य क्रय केन्द्रों को शुक्रवार को बंद कर दिया गया है। गत वर्ष शुगर मिल ने 229 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की थी और इस वर्ष 226 लाख कुंतल गन्ने की खरीद कर चुकी है। मिल द्वारा 10 मई से मुक्त गन्ना खरीद की जा रही है लेकिन मिल में गन्ने की आवक काफी कम रह गई है और क्षेत्र का समस्त गन्ना मिल द्वारा खरीदा जा चुका है जिसके चलते आज शाम को मिल बंद कर दी जाएगी। उन्होंने किसानों से बचे गन्ने की आज शाम तक आपूर्ति करने की अपील करते हुए बताया कि मिल प्रबंधन द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए क्षेत्र के गांवों में लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।