दौराला : 230 लोगों की जांच, चार निकले कोरोना पॉजिटिव
Meerut News - मटौर गांव में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो पा रहा है। शनिवार को भी गांव में चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से ग्रामीणों में दहशत...
दौराला। संवाददाता
मटौर गांव में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो पा रहा है। शनिवार को भी गांव में चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से ग्रामीणों में दहशत है।
मटौर गांव में कोरोना संक्रमण के चलते दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ ग्रामीण भी कोरोना संक्रमण पर काबू करने के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन संक्रमण लगातार फैल रहा है। सीएचसी प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएचसी के अलावा मटौर, धंजू और दौराला में कैंप लगाकर 230 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें मटौर के चार ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को होम आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया है। वहीं सीएचसी पर कैंप लगाकर 450 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।