शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 19 लाख ठगे
मेरठ। सदर बाजार के थापर नगर निवासी युवक से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर अपराधियों ने 19 लाख रुपये की ठगी कर ली। युवक ने साइबर थाने में शिकाय
सदर बाजार के थापर नगर निवासी युवक से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर अपराधियों ने 19 लाख रुपये की ठगी कर ली। युवक ने साइबर थाने में शिकायत की, जिस पर जांच के बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया। थापर नगर निवासी भूषण ग्रोवर ने बताया कि सितंबर माह में उन्होंने फेसबुक पर ब्रांडी वाइन नामक कंपनी का प्रचार देखा। एक नंबर पर संपर्क किया, जिसके बाद से उनके पास फोन आने शुरु हो गए। इन लोगों ने अच्छा मुनाफा दिलाने का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया और सात बार में तकरीबन 19,01,500 रुपये अलग अलग खातों में जमा करा लिए। भूषण ग्रोवर का कहना है कि जब उसने अपने पैसे की मांग की तो कॉलर ने उसके सामने एक खाते में कुछ रुपये जमा कराने की शर्त रख दी। मना करने पर इन लोगों ने फोन उठाना बंद कर दिया। जब तक वह ठगी को समझ पाते, तब तक काफी देर हो चुकी थी। इंस्पेक्टर साइबर थाना नेत्रपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच में आरोप सही मिले हैं। साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।