Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCyber Fraud BSNL Employee Arrested for Rs 26 Lakh Scam

26 लाख की साइबर ठगी में एक आरोपी गिरफ्तार

Meerut News - नौचंदी पुलिस ने बीएसएनएल ऑफिस राजनगर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने 26 लाख की साइबर ठगी की। आरोपी ने सिम पोर्ट करके पीड़ित के खाते से पैसे उड़ाए। दो अन्य आरोपी फरार हैं। पीड़ित ने 11 अक्टूबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 11 Jan 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on

नौचंदी पुलिस ने 26 लाख की साइबर ठगी में एक आरोपी को बीएसएनएल ऑफिस राजनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सिम पोर्ट कराकर खाते से यह रकम उड़ाई थी। मुकदमे में दो और आरोपी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। दुर्गा नगर कैलाशपुरी निवासी सुशील कुमार गौतम ने 11 अक्टूबर, 2023 को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने वर्ष 2023 में बीएसएनएल का एक नंबर तीन हजार रुपये में खरीदा। यह नंबर एक साल के लिए मान्य था। 2 सितंबर, 2023 को अचानक सिम के सिग्नल चले गए। वह बीएसएनएल ऑफिस पहुंचे और वहां मौजूद पुनीत से संपर्क किया। पुनीत ने कहा कि डुप्लीकेट सिम निकलवा लीजिए। इसके लिए अल्टरनेटिव नंबर, आधार कार्ड व फोटो मांगा गया। कुछ दिन बाद इस नंबर के फिर सिग्नल चले गए। उन्हें कहीं बाहर जाना था, इसलिए नंबर निकालकर रख दिया और चले गए। वापस लौटा तो भी सिग्नल नहीं आए। वह बीएसएनएल आफिस पहुंचे और शिकायत की। इस बार बीनू नाम की महिला ने बताया कि नंबर पोर्ट हो गया है। यह भी बताया कि किसी बंसल नाम के व्यक्ति के नाम पर पोर्ट हुआ है। उन्होंने 10 अक्टूबर, 2023 को लिखित शिकायत कर नंबर वापस मांगा। इस बीच बैंक का विवरण निकलवाया तो पता चला कि खाते से 8 सितंबर, 23 से 9 अक्टूबर, 23 के बीच 2621530 रुपये निकाले गए हैं। उनकी तहरीर पर पुलिस ने पुनीत, कोमल और बंसल के नाम पर एफआईआर दर्ज कर ली। छानबीन में तुषार पुत्र विशाल शर्मा निवासी भारतीय कालोनी थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर की पहचान हुई, जिनको गिरफ्तार कर लिया गया। तुषार ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसने अपने दोस्त के आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर नया आधार कार्ड बना लिया। उससे बीएसएनएल का मोबाइल नंबर निकलवाया और पुराना फोन खरीदकर उसमें चलाने लगे। इसी नंबर पर गूगल पेय चलाया और क्यूआर कोड की मदद से रुपये ट्रांसफर कर लिए। बाद में वह पैसे निकालकर आपस में बाट लिए। उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें