सामूहिक नृत्य एवं गायन में केएल बना विजेता
चौ. चरण सिंह विवि के व्यास समारोह के चौथे दिन विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। प्रो. राजेश्वर मिश्र ने हरिवंशपुराण के महत्व पर प्रकाश डाला। एकल और सामूहिक गायन, नृत्य में...
चौ.चरण सिंह विवि में जारी व्यास समारोह के चौथे दिन श्रीकालीचरण पौराणिक व्याख्यानमाला में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी बात रखी। प्रो.राजेश्वर मिश्र ने कहा कि हरिवंशपुराण का अध्ययन गूढ़ तत्वों को समझने के लिए जरुरी है। जो व्यक्ति 18 पुराणों को पढ़ने में समर्थ नहीं है किन्तु उन सभी का फल चाहता है तो हरिवंशपुराण का अध्ययन करना पर्याप्त है। प्रो.विश्वनाथ स्वाई ने हरिवंशपुराण आधारित नारी जीवन प्रबन्धन को प्रस्तुत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि उनकी जर्मन में पढ़ाई के दौरान जर्मन भाषा को सीखने में संस्कृत भाषा ने बहुत मदद की। डॉ. राजवीर, डॉ.विजय नारायण गौतम, शुभम चौधरी ने हरिवंशपुराण पर केंद्रित शोधपत्र पढ़े। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। छात्राओं ने डांडिया रास का मंचन किया। साक्षी ने माहेश्वर सूत्र पर भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी।
ये रहे विजेता
समन्वयक प्रो.वाचस्पति मिश्र के अनुसार एकल गान वरिष्ठ (गीतं/ स्त्रोतम्) में अभिषेक उपाध्याय दीवान पब्लिक स्कूल जागृति विहार, रिद्धिमा केएल इंटरनेशनल स्कूल, अभिज्ञान भारद्वाज दीवान पब्लिक स्कूल क्रमश. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहीं। परि दीवान पब्लिक स्कूल, अग्रिमा सिंह दयावती मोदी अकादमी, अर्णव मिश्रा दयावती मोदी अकादमी को सांत्वना पुरस्कार मिला। एकल गान कनिष्ठ में अंश सिंह केएल इन्टरनेशनल स्कूल, विश्वारा एवं जाह्नवी दीवान पब्लिक स्कूल से प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहीं। सामूहिक गायन में केएल इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, दीवान पब्लिक स्कूल द्वितीय, दयावती मोदी अकादमी तृतीय रहा जबकि एकल नृत्य में केएल से उज्जवल प्रथम, दयावती मोदी एकेडमी से से रुद्रपिया द्वितीय रहीं। सामूहिक नृत्य में केएल प्रथम, दीवान द्वितीय, लघुकथा में डीएमए से राघव प्रथम, केएल से आस्था गोयल द्वितीय, नाटक में केएल प्रथम, दीवान द्वितीय रहा। प्रो.चन्द्रशेखर, डॉ.निशि एवं डॉ.पारुल मित्तल निर्णायक मंडल में रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।