Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCultural Fest Spandan at Subharti University Students Showcase Talent

सुभारती में स्पंदन, छात्र-छात्राओं ने छू लिए दिल

Meerut News - -तीन दिवसीय सांस्कृतिक समारोह स्पंदन का आगाज -विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 15 Oct 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on

सुभारती विवि में सोमवार से शुरू हुए तीन दिवसीय सांस्कृतिक समारोह स्पंदन में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा एवं कला से दिल छू लिया। शुभारंभ कुलपति मेजर जनरल डॉ.जीके थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज, फाइन आर्ट्स कॉलेज के डीन डॉ.पिंटू मिश्रा, सांस्कृतिक समिति की अध्यक्षा डॉ.भावना ग्रोवर, डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.निखिल श्रीवास्तव, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सोकिन्द्र कुमार, एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य डॉ.संदीप कुमार ने दीप प्रज्जवलन से किया। कुलपति डॉ.जीके थपलियाल ने कहा कि ऐसे समारोह छात्रों के आत्मविश्वास और सर्वांगीण विकास में विशेष भूमिका निभाते हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज ने कहा कि विवि का उद्देश्य छात्रों को प्रतिभाशाली और बहुआयामी बनाने का है। स्पंदन जैसी प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा एवं सकारात्मकता का संचार होता है। डॉ.भावना ग्रोवर ने कहा कि उक्त समारोह में सोलो सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग, पेंटिंग, फेस पेंटिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, मेहंदी, रंगोली, कोलार्ज, नाटक एवं फैशन शो में विद्यार्थी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

ये बने विजेता

भारतीय धरोहर पर केंद्रित पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो.अर्चना रानी, प्रो.नीलिमा गुप्ता, अमित कुमार ने तारुषी चौहान, कनिष्का, वंश कीर्ति शर्मा को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता घोषित किया। फेस पेंटिंग में इफरा सिद्दकी प्रथम, शालिनी शर्मा द्वितीय, दिशा सिंगल तृतीय रहीं। ग्रुप सिंगिंग में सुभारती कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग प्रथम, सुभारती पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वितीय, सुभारती पैरामेडिकल कॉलेज तृतीय रहा। निर्णायक डॉ.शैल शर्मा, मुकेश कुमार तिवारी, अरुण श्रीवास्तव रहे। सोलो सिंगिंग के निर्णायक अरुण श्रीवास्तव, डॉ.शैल शर्मा, मुकेश कुमार तिवारी एसडीसी कॉलेज को प्रथम, वोकल फाइन आर्ट्स को द्वितीय, बीएनवाईएस कॉलेज को तृतीय विजेता घोषित किया। डॉ.असीमा, इंजीनियर ऋतु शर्मा, डॉ.श्वेता भारद्वाज, तनीषा, इशिका, डेज़ी, निमिषा, अदिति और अलीमा मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें