विवि कैंपस में याद की गईं दुर्गाभाभी, छात्राएं विजेता
सीसीएसयू कैंपस के दुर्गाभाभी गर्ल्स हॉस्टल में दुर्गाभाभी की जयंती पर सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। छात्राओं ने एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, भाषण, और कविता पाठ में भाग लिया। प्रो. दिनेश कुमार...
सीसीएसयू कैंपस स्थित दुर्गाभाभी गर्ल्स हॉस्टल में सोमवार को दुर्गाभाभी की जयंती पर साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद द्वारा हुई सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। चीफ वार्डन प्रो.दिनेश कुमार एवं वार्डन डॉ.सरु कुमारी के निर्देशन में छात्राओं ने एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, भाषण प्रतियोगिता और कविता पाठ में हिस्सा लिया। डॉ.सरू कुमारी ने कहा कि दुर्गा भाभी का जीवन प्रेरणास्रोत है। उनके साहस और बलिदान हमें सदैव याद रखना चाहिए। प्रो.दिनेश कुमार ने कहा कि दुर्गा भाभी का जीवन संघर्ष और साहस का अद्वितीय उदाहरण है। दुर्गा भाभी ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने साहस और दृढ़ संकल्प से न केवल स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बल्कि उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण का मार्ग भी प्रशस्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ.रेणुका, डॉ.मोनिका, डॉ.वंदना राणा और डॉ.दिव्या शर्मा रहीं। एकल नृत्य में डेजी शर्मा एवं निशा क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय रही। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में सृजना एवं शगुन ग्रुप प्रथम, पलक-रमा ग्रुप द्वितीय, भाषण प्रतियोगिता में रमा प्रथम एवं पलक द्वितीय रहीं। कविता पाठ में शिप्रा एवं ईशा प्रथम एवं द्वितीय रहीं। इं.निधि भाटिया, डॉ.संजीव कुमार, डॉ.सीपी सिंह, इं.प्रवीण कुमार, रमिता, ममता, मीनाक्षी, निधि सहित सभी छात्राएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।