Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCrowd in the market social distancing caused havoc

बाजार में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग हुई धड़ाम

Meerut News - कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के लिए बाजार में दुकान खुलने में मिलने वाली छूट के चलते दौराला में शनिवार को सुबह से खरीदारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 May 2021 03:42 AM
share Share
Follow Us on

दौराला। संवाददाता

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के लिए बाजार में दुकान खुलने में मिलने वाली छूट के चलते दौराला में शनिवार को सुबह से खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को जमकर लताड़ लगाई ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्देशित किया।

बता दे कि सरकार के निर्देशानुसार रोज सुबह 8 बजे से 11 बजे तक दौराला के बाजार में दूध की डेरी, सब्जी, फल की दुकान और परचून के सामान की दुकानें खुलती हैं। शनिवार को सुबह 8 बजते ही बाजार में दुकानें खुलते ही जरूरी सामान खरीदने के लिए लोग उमड़ पड़े। इस दौरान अन्य सामानों की दुकानें भी खुल गईं। दुकानों पर सामान खरीदने के लिए लोगों में आपाधापी मच गई। लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए सामान खरीदने के लिए टूट पड़े। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया। साथ ही जरुरी सामान के अलावा खुली अन्य दुकानों को बंद कराया। इस दौरान पुलिस ने बेवजह घूमने वाले और बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के चलान काटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें