दुकान खुलते ही उमड़ी भीड़, पुलिस पहुंची
Meerut News - कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान रोज सुबह 8 बजे से 11 बजे तक किराना, दूध की डेरी, सब्जी की दुकानें खोलने की छूट...
दौराला। संवाददाता
कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान रोज सुबह 8 बजे से 11 बजे तक किराना, दूध की डेरी, सब्जी की दुकानें खोलने की छूट देने पर शुक्रवार को दौराला के बाजार में सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
दुकानों पर भीड़ होने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों के साथ खरीदारी करने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए नसीहत दी। इस दौरान पुलिस ने जरुरी चीजों के अलावा अन्य खुली दुकानों को बंद कराया और बेवजह घूम रहे लोगों को जमकर फटकार लगाई। वहीं, व्यापार संघ अध्यक्ष दौराला हरपाल चौहान ने पदाधिकारियों सचिन उपाध्याय और मनेन्द्र सिंह के साथ बाजार में घूमकर व्यापारियों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।