Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCrowd at the post office due to amendment in Aadhaar card

आधार कार्ड में संसोधन को लेकर डाकखाने पर उमडी भीड़

शनिवार को दौराला स्थित डाकखाने में आधार कार्ड में संशोधन को लेकर छात्रों के साथ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ नियंत्रित करने के लिए कर्मचारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 1 Nov 2020 03:17 AM
share Share

दौराला। संवाददाता

शनिवार को दौराला स्थित डाकखाने में आधार कार्ड में संशोधन को लेकर छात्रों के साथ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ नियंत्रित करने के लिए कर्मचारियों को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने पहले काम कराने की जल्दी में आपा-धापी मचा रहे लोगों की कतार लगवाई। लोगों ने डाकखाने में काम करने वाले कर्मचारियों पर पैसे लेकर काम करने के आरोप लगाए।

डाकखाने पर कतार में खड़ी एक कॉलेज की छात्राओं सुनीता, मानसी, डिंपल, पूजा ने बताया कि वह पिछले तीन दिन से अपने आधार कार्ड में नाम का संशोधन कराने के लिए चक्कर लगा रही है लेकिन डाकखाने में मौजूद कर्मचारी कभी सिस्टम में खराबी होने तो कभी साइड नहीं चलने की बात कहते हुए टरका देते हैं। छात्राओं ने आरोप लगाए कि शनिवार को भी उनके बाद आने वाले कई लोग अंदर एक कर्मचारी से सेटिंग कर सुविधा शुल्क दे अपने आधार कार्ड में संशोधन करा ले गए, जबकि उनको दोपहर बाद सिस्टम खराब होने की बात कहते हुए चलता कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें