शिक्षकों की राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शैक्षिक गोष्ठी
नई शिक्षा नीति में कई खामियां हैं। आंगनबाड़ी बढ़ाने और मातृभाषा पर जोर देने के बावजूद, पब्लिक स्कूलों में अंग्रेजी का अधिक प्रयोग हो रहा है। शिक्षक और शिक्षा बजट की कमी के चलते उच्च शिक्षा में 12 लाख...
नई शिक्षा नीति में तमाम खामियां हैं। एक तरफ आंगनबाड़ी की संख्या बढ़ाने की बात है और मातृभाषा में पठन पाठन की तैयारी है। दूसरी ओर पब्लिक स्कूलों में अंग्रेजी सभ्यता से लेकर भाषा का अधिक प्रयोग है। ऐसे में किस तरह से शिक्षा के मौलिक अधिकार को पूरा कर सकेंगे। यह विचार बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मेरठ की ओर से आयोजित शैक्षिक विचार गोष्ठी व जनपदीय सम्मेलन में मुख्य वक्ता शिक्षक एकता समिति से नित्यानंद शर्मा व प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. उमेश चंद त्यागी ने रखे। यह आयोजन धन सिंह कोतवाल (गुरुकुल सर्वादम) इंटर कालेज पांचली खुर्द मेरठ में हुआ। इस अवसर पर डॉ.उमेश चंद त्यागी ने कहा कि नई शिक्षा नीति की बात करें, तो पूरे देश में उच्च शिक्षा तक में 12 लाख से अधिक पद खाली हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं की बहुत जरुरत है। मुख्य विषयों में शिक्षक नहीं है। शिक्षा पर अधिक बजट खर्च करने की आवश्यकता है और शिक्षकों के पद भी भरने चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेडी ओंकार शुक्ल रहे। क्षेत्रीय कार्यालय से बोर्ड सचिव कमलेश कुमार ने विशिष्ट अतिथि की भूमिका निभाई। साथ ही संयोजन प्रधानाचार्य रविकांत ने किया। अध्यक्षता राजबीर व संचालन प्रकज कुमार शर्मा जिला मंत्री ने किया। मौके पर राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत डॉ. राजेश त्यागी, प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, अरुण पाल आत्रेय, बिजेन्द्र ध्यानी, डॉ. प्रेमपाल शर्मा आदि ने भी विचारों से प्रेरित किया। इस अवसर पर राकेश कुमार शर्मा ने स्वागत गीत गया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सम्मेलन में हरीश कुमार, निर्दोष त्यागी, अरविन्द चौहान, अनुराग त्यागी, प्रवीण कुमार, डॉ.दिनेश चन्द शर्मा,राजकुमार शर्मा, निदोष स्नेही, डॉ.अमरदीप नानक चन्द, मनोज धामा, अरुण कुमार, संगीता जैन, पूजा रानी प्रदीप उज्जवल, डॉ. देवेन्ड फ्लोर, नीरज चन्दा राजबीर सिंह सूरजभान, अजय सोम सहित सैकड़ो शिक्षक-शिक्षिका सम्मेलन में उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।