पुरातन छात्रों ने पत्रकारिता विभाग की टीम को हराया
Meerut News - मेरठ में तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के छात्रों और पुरातन छात्रों के बीच क्रिकेट मैत्री मैच खेला गया। छात्रों ने पहले बैटिंग करते हुए 142 रन बनाए, लेकिन पुरातन छात्रों ने 16 ओवर में 143 रन बनाकर...
मेरठ। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल सीसीएसयू के विद्यार्थियों और पुरातन छात्रों के बीच क्रिकेट मैत्री मैच सर छोटूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मैदान पर खेला गया। इसमें टॉस जीतकर तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के छात्रों ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पुरातन छात्र की टीम ने 16 ओवर में 143 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। वीनस शर्मा ने 50 से अधिक रन बनाए। इस मौके पर निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, मितेंद्र गुप्ता, राकेश कुमार रहे। वहीं, सीसीएसयू के इनडोर बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन मैच खेला गया। लड़कियों के मुकाबलों में दीक्षा धामा ने खुशी वर्मा को हराते हुए फाइनल मैच जीता। लड़कों के डबल मैच में सूर्यांश व अर्जुन की जोड़ी ने शिवम और तनिष्क की जोड़ी को हराकर फाइनल मैच जीता। इस अवसर पर डॉ. दीपिका वर्मा, लव कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।