Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCrackdown on Traffickers Authorities Target Fake Job Offers for Foreign Employment

नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजने वालों पर खाकी का शिकंजा

Meerut News - मेरठ में नौकरी का झांसा देकर लोगों को विदेश भेजने वालों पर पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। अमेरिका द्वारा अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के बाद, मेरठ जोन में ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 28 Feb 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजने वालों पर खाकी का शिकंजा

मेरठ, प्रमुख संवाददाता। नौकरी का झांसा देकर लोगों को विदेश भेजने वालों पर शासन और पुलिस-प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। हाल ही में अमेरिका द्वारा अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई है। मेरठ जोन में पुलिस को ऐसे पुराने मामलों में गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, नए मामलों में तुरंत मुकदमे और गिरोह चलाने वालों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। जिला पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है।

अमेरिका ने हजारों अवैध प्रवासियों को देश से बाहर कर दिया। काफी भारतीय वापस भेजे गए। केंद्र सरकार और यूपी सरकार ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। लोगों को विदेश में नौकरी का झांसा देकर और अवैध तरीकों से विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंट देशभर में सक्रिय हैं। कुछ रकम लेने के बाद लोगों को विदेश भेजा जाता है और पहुंचने पर पता चलता है दस्तावेज फर्जी हैं।

मेरठ जोन एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने जोन के सभी एसएसपी/एसपी को आदेश दिया है जिलों में इस तरह के ट्रैवल एजेंट का काम करने वालों को चिह्नित करें। साथ ही पुराने मामलों में मुकदमा दर्ज कराने, जिन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं उनमें चार्जशीट दाखिल करने समेत नए प्रकरण में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस तरह का काम करने वालों का स्थानीय स्तर से लेकर दिल्ली और विदेश तक के कनेक्शन का पता लगाने को कहा है।

ऐसे बनाते हैं लोगों को शिकार

- विदेश में किसी कंपनी-फर्म में नौकरी के लिए वर्क परमिट दिलाने का झांसा देते हैं।

- पासपोर्ट पर विदेश भेज देते हैं, लेकिन वहां पहुंचने पर सब कुछ फर्जी मिलता है।

- जिनके पास नौकरी के लिए भेजा जाता है, वह सबसे पहले पासपोर्ट छीनते हैं।

- विदेश में अवैध प्रवासी के तौर पर रखा जाता है और पकड़े जाने पर कार्रवाई होती है।

- वापस आने के लिए पासपोर्ट और पैसा नहीं होता, मजबूरी में बात माननी पड़ती है।

-----------------------------------

वेस्ट यूपी से खाड़ी देश में जाते हैं ज्यादा लोग

मेरठ, बुलंदशहर, सहारनपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद समेत कई जिलों से तमाम लोग विदेश में नौकरी करते हैं। इनमें से ज्यादातर खाड़ी देशों में हैं। लोग चालक और वर्कर बनकर वहां काम करते हैं।

-----------------------------------

कहना इनका...

शासन से आदेश है लोगों को फर्जी दस्तावेज पर विदेश भेजने और नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजने वालों को चिन्हित करें। पुलिस कार्रवाई में लगी है। पुराने मामलों में कार्रवाई कराई जा रही है और नए प्रकरण में तुरंत मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।

- ध्रुवकांत ठाकुर, एडीजी, मेरठ जोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें