Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCrackdown on Illegal Liquor 90 Liters Seized in Hastinapur

शहर से देहात तक आबकारी टीमों ने की छापेमारी, अवैध शराब बरामद

Meerut News - आबकारी विभाग की टीमों ने शुक्रवार को हस्तिनापुर में छापेमारी की। इस दौरान 90 लीटर कच्ची शराब और 1400 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। अधिकारियों ने दुकानों पर आकस्मिक चेकिंग की और विक्रेताओं को सख्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 26 Oct 2024 01:18 AM
share Share
Follow Us on

आबकारी आयुक्त के आदेश एवं डीएम दीपक मीणा, जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार के निर्देशन पर शुक्रवार को भी आबकारी विभाग की टीमों ने शहर से लेकर देहात तक छापेमारी की। इस दौरान हस्तिनापुर क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की। दबिश के दौरान लगभग 90 लीटर कच्ची शराब और नौ ड्रमों में करीब 1400 किलोग्राम लहन बरामद किया। टीम ने मौके पर ही लहन को नष्ट कराया। जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने शहर के विभिन्न इलाकों में टीमें भेजकर देशी, विदेशी मदिरा एवं बीयर की दुकानों पर आकास्मिक चेकिंग कराई गई। सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता तथा गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। विक्रेताओं को शत प्रतिशत पॉस मशीन से स्कैन करके बिक्री करने एवं ओवर रेटिंग नहीं करने के सख्त निर्देश दिए गए।

दूसरी ओर, आगामी त्योहारों के मद्देनजर देहात क्षेत्र में भी डीएम दीपक मीणा, जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार के निर्देशन में एसडीएम मवाना के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 मवाना बेबी चांद खान, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 सरधना अरविंद कुमार सिंह तथा थाना हस्तिनापुर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की। हस्तिनापुर के गांव रठौड़ा खुर्द समेत कई संदिग्ध स्थानों पर संयुक्त रुप से दबिश दी और छापेमारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें