बिजली चोरी करके चलाया जा रहा था आरओ प्लांट और रिसॉर्ट
महानिदेशक सतर्कता के निर्देश पर लखनऊ में बिजली चोरी रोकने के लिए सघन अभियान चलाया गया। सरधना में एक रिसॉर्ट और अन्य स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। सठला में घरेलू उपभोक्ता के यहां भी चोरी मिली। कुल...
महानिदेशक सतर्कता लखनऊ के निर्देश पर गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमांचल विजिलेंस बिजली के निर्देशन में हाई लाइन लॉस फीडरों की हानियां कम करने और बिजली चोरी रोकने के लिए सघन अभियान चलाया गया। सरधना में विजिलेंस टीम ने छापा मारकर एक रिसॉर्ट, मैरिज होम और आरओ प्लांट में बिजली चोरी पकड़ी। पुलिस प्रवर्तन दल मेरठ देहात ने सरधना के कालंदी गांव में रेखा देवी के नाम से कनेक्शन पर चेकिंग की। यहां बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने मीटर की केबल में कट लगाकर बिजली चोरी होती पकड़ी। प्रवर्तन दल मेरठ के प्रभारी निरीक्षक लालता प्रसाद ने बताया कि इसके अलावा कालंदी की विमलेश के यहां भी एलटी केबल के बॉक्स से सीधी बिजली चोरी होती मिली। यहां 5329 वाट की बिजली चोरी होती पाई गई। छुर गांव में ओमकार के यहां भी रिजॉर्ट में बिजली चोरी होती मिली। तीनों मामलों में बिजली चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वहीं देहात के सठला उपकेंद्र क्षेत्र में मुख्य अभियंता यदुनाथ राम के निर्देश पर अभियान चलाया गया। सठला गांव में घरेलू उपभोक्ता के यहां केबल में कट लगाकर आरओ प्लांट चलाया जा रहा था। यहां तीन किलोवाट की चोरी मिली। इसके अलावा एक अन्य उपभोक्ता पर 58 हजार के बकाया पर कनेक्शन काटा गया था। वहां भी बिना बिल जमा किए बिजली चोरी होती पाई गई। दोनों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। इस दौरान उपखंड अधिकारी विनय कुमार, एमके बिंद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।