Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCourt Issues Notice to Rakesh Tikait Over Controversial Bangladesh Comparison

राकेश टिकैत से कोर्ट ने मांगा जवाब

भाकियू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने राकेश टिकैत के विवादित बयान के खिलाफ कोर्ट में याचिका दी है। 20 अगस्त को टिकैत ने देश की स्थिति की बांग्लादेश से तुलना की थी। अदालत ने टिकैत को 6 नवंबर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 26 Oct 2024 12:29 AM
share Share

देश के हालातों की बांग्लादेश से तुलना मामले में भाकियू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी की याचिका पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम ने भाकियू(टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को नोटिस जारी किया है। छह नवंबर को कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। विवादित बयान को लेकर भाकियू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 20 अगस्त को मेरठ में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने देश के हालातों की तुलना बांग्लादेश से की थी। अधिवक्ता विनोद काजीपुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राकेश टिकैत का बयान कानून विरोधी है। अदालत में मजबूत पक्ष रखेंगे। अब छह नवंबर को तलब किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें