राकेश टिकैत से कोर्ट ने मांगा जवाब
भाकियू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने राकेश टिकैत के विवादित बयान के खिलाफ कोर्ट में याचिका दी है। 20 अगस्त को टिकैत ने देश की स्थिति की बांग्लादेश से तुलना की थी। अदालत ने टिकैत को 6 नवंबर को...
देश के हालातों की बांग्लादेश से तुलना मामले में भाकियू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी की याचिका पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम ने भाकियू(टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को नोटिस जारी किया है। छह नवंबर को कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। विवादित बयान को लेकर भाकियू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 20 अगस्त को मेरठ में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने देश के हालातों की तुलना बांग्लादेश से की थी। अधिवक्ता विनोद काजीपुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राकेश टिकैत का बयान कानून विरोधी है। अदालत में मजबूत पक्ष रखेंगे। अब छह नवंबर को तलब किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।